UP Cyber Cell ने किया फर्जी RTO रैकेट का भंडाफोड़, आरोपियों ने की 100 करोड़ की ठगी
Advertisement
trendingNow1939866

UP Cyber Cell ने किया फर्जी RTO रैकेट का भंडाफोड़, आरोपियों ने की 100 करोड़ की ठगी

Pan India Fake RTO Racket Busted: RTO रैकेट एक फर्जी वेबसाइट के जरिए कमर्शियल गाड़ियों के मालिकों को नकली रोड टैक्स स्लिप देता था और उनसे पैसे वसूल लेता था.

साइबर सेल ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में एक फर्जी RTO रैकेट का भंडाफोड़ (UP Cyber Cell B​usts Fake RTO Racket) हुआ है. यूपी साइबर सेल (Cyber Cell) को रैकेट का पर्दाफाश करने में कामयाबी मिली है. मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

  1. आरोपी टोल टैक्स बूथ लगाकर वसूलते थे पैसे
  2. यूपी साइबर सेल को मिली बड़ी कामयाबी
  3. 4 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

देशभर में फैला फर्जी RTO रैकेट का जाल

बता दें कि यूपी साइबर सेल ने एक पैन इंडिया फर्जी RTO रैकेट का खुलासा किया है, जिसके तार उत्तर प्रदेश के आगरा से शुरू होकर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh), राजस्थान (Rajasthan), दिल्ली (Delhi), हरियाणा (Haryana), उत्तराखंड (Uttarakhand) और महाराष्ट्र (Maharashtra) तक जुड़े पाए गए हैं.

ये भी पढ़ें- यूपी सरकार पर फूटा अखिलेश यादव का गुस्सा, कहा- सीएम योगी 'योगी' नहीं हैं

लोगों के साथ ऐसे करते थे ठगी

ये RTO रैकेट एक फर्जी वेबसाइट (Fake Website) जिसका नाम TC Chandra.com है, के जरिए RTO की हूबहू असली दिखने वाली रोड टैक्स ऑनलाइन स्लिप (Fake Online Road Tax Slip) कमर्शियल गाड़ियों के मालिकों को देकर उनसे पैसा वसूल लेता था.

साइबर सेल ने 4 आरोपियों को पकड़ा

जान लें कि यूपी साइबर सेल ने फर्जी RTO रैकेट के चार आरोपियों को गिरफ्तार (Cyber Cell Arrests 4 In Fake RTO Racket Case) कर लिया है. उनका नाम राजेंद्र, प्रेम सिंह, मोनू और हर्ष मित्तल है. ये रैकेट देश के अलग-अलग राज्यों के बॉर्डर पर टोल टैक्स (Toll Tax) बूथ बनाकर कर्मिशयल वाहनों की रोड टैक्स पर्ची काट कर उनसे पैसा वसूलता था.

ये भी पढ़ें- सीएम योगी ने जारी की 'जनसंख्या नीति', बोले- ज्यादा आबादी से बढ़ती है गरीबी

100 करोड़ का घोटाला कर चुके हैं आरोपी

एडीजी साइबर रामकुमार वर्मा के मुताबिक, ये फर्जी RTO रैकेट करीब 100 करोड़ रुपये का स्कैम कर चुका है. मुकेश पाराशर नामक एक शख्स की शिकायत के आधार पर यूपी साइबर सेल ने फर्जी आरटीओ रैकेट पर कार्रवाई की.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news