साथ में सायनाइड कैप्‍सूल लेकर चलती थीं यूपी की पहली महिला सीएम, दहला देगी वजह
Advertisement
trendingNow11073380

साथ में सायनाइड कैप्‍सूल लेकर चलती थीं यूपी की पहली महिला सीएम, दहला देगी वजह

यूपी में एक समय ऐसा था जब यहां कि पहली महिला मुख्‍यमंत्री सुचेता कृपलानी को अपने साथ सायनाइड कैप्‍सूल लेकर चलना पड़ता था. वे भारत छोड़ो आंदोलन से राजनीति में आईं थीं. 

फाइल फोटो

नई दिल्‍ली: देश में पहली बार कोई महिला मुख्‍यमंत्री की कुर्सी पर उत्‍तर प्रदेश में ही बैठी थी. दिल्‍ली से पढ़ीं और बीएचयू में प्रोफेसर रहीं सुचेता कृपलानी ने जब सोशलिस्‍ट लीडर जे बी कृपलानी से शादी की तो राजनीति में आ गईं. शुरुआत उन्‍होंने भारत छोड़ो आंदोलन से की थी. हालांकि राजनीति में उनकी राह आसान नहीं रही लेकिन सीएम की कुर्सी पर बैठने में एक खास वजह उनके लिए फायदेमंद साबित हुई. 

  1. सुचेती कृपलानी थीं यूपी की पहली सीएम 
  2. देश में पहली बार सीएम की कुर्सी पर बैठने वाली महिला 
  3. असुरक्षा के डर से सायनाइड लेकर चलती थीं 

चंद्रभानु गुप्‍ता ने आगे किया था नाम 

दरअसल, कांग्रेस अपने कुछ नेताओं के बढ़ते कद से परेशान थे. यूपी में कई बार मुख्‍यमंत्री रहे चंद्रभानु गुप्ता का कद इतना बढ़ गया था कि कुछ नेता तो उन्‍हें नेहरू से ऊपर समझने लगे थे. ऐसे में योजना बनाई गई कि पुराने लोगों को अपने पद छोड़ने होंगे ताकि देश के हर राज्य में पार्टी को मजबूत किया जा सके. इससे चंद्रभानु गुप्ता और उनका पूरा गुट नाराज हो गया. तब चौधरी चरण सिंह, कमलापति त्रिपाठी आदि को पीछे छोड़ने के लिए उन्‍होंने सुचेता कृपलानी का नाम आगे बढ़ा दिया. 

साथ में लेकर चलती थीं सायनाइड  

सुचेता हरियाणा के अंबाला में जन्‍मी थीं और उच्‍च शिक्षित थीं. आजादी के समय नोआखाली में हुए दंगों के समय भी सुचेता भी वहां गईं थीं. नोआखाली में खुद को इतना असुरक्षित महसूस करती थीं, कि साथ में सायनाइड लेकर चलती थीं. उन पर लिखी गई किताब 'ग्रेट वुमन ऑफ मॉडर्न इंडिया' में लिखा गया है कि उस समय नोआखाली में औरतें सुरक्षित नहीं थी, लिहाजा सुचेता कृपलानी भी वहां अपने साथ किसी अनहोनी के डर से सायनाइड लेकर चलती थीं. 

बाद में उन्‍होंने 1952 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के खिलाफ चुनाव लड़ा और जीत भी गईं. लेकिन बाद में 1957 में वे कांग्रेस में आ गईं और नेहरू ने उन्‍हें राज्यमंत्री बना दिया. इसके बाद वे गोंडा से जीतकर संसद पहुंची. आखिर में 1963 में उन्‍हें यूपी के सीएम की कुर्सी पर बैठाया गया. 

यह भी पढ़ें: PM मोदी आज BJP कार्यकर्ताओं से करेंगे संवाद, बताएंगे क्या है 'यूपी विजय' का प्लान?

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news