यूपी विधान सभा चुनाव में सत्ता की रेस शुरू हो गई है. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष ने कहा कि वह आईटी में 22 लाख युवाओं को नौकरियां देंगे तो केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पलटवार करते हुए कहा कि अखिलेश का IT मतलब होता है इनकम फ्रॉम टेरर.
Trending Photos
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के बीच वार-पलटवार का दौर जारी है. बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अखिलेश यादव के IT सेक्टर में रोजगार देने वाले बयान पर तंज किया है. अनुराग ठाकुर ने कहा अखिलेश जी का दर्द समझ आता है आईटी का मतलब इनकम फ्रॉम टेरर. योगी जी के समय अखिलेश की आईटी की फैक्ट्री खत्म हुई. ठाकुर ने कहा कि यूपी फिर मांगे भाजपा सरकार. ये बात अनुराग ठाकुर ने अखिलेश यादव के उस बयान के बाद कही जब अखिलेश ने कहा कि वह 22 लाख युवाओं को IT में जॉब देंगे.
एजेंसी की खबर के अनुसार, दरअसल समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को वादा किया कि पार्टी की सरकार बनने पर उत्तर प्रदेश के 22 लाख युवाओं को आईटी क्षेत्र में रोजगार दिया जाएगा. अखिलेश यादव ने यह घोषणा लखनऊ में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की.
‘नौकरी-रोज़गार संकल्प’ में हम सरकारी, अर्द्ध सरकारी, प्राइवेट क्षेत्रों में गहन अध्ययन व गणना के साथ योजनाबद्ध रूप से निरंतर घोषणाएं करेंगे।
इस शृंखला में हम सबसे पहले IT सेक्टर से जुड़े विविध क्षेत्रों में 22 लाख जॉब्स देने का संकल्प लेते हैं। #बाइस_में_बाइसिकल pic.twitter.com/S7Ov64xj3u
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 22, 2022
अखिलेश यादव ने संवाददाता सम्मेलन में कहा,‘‘वर्ष 2022 में बाइसिकल का नारा साकार करने के लिए सपा आज संकल्प लेती है. आईटी सेक्टर में 22 लाख युवाओं को नौकरी देने का संकल्प लेते हैं, इसके लिए सरकार काम करेगी. जो सरकार 18 लाख लैपटॉप दे सकती है, वो सरकार इस दिशा में देर नहीं लगाएगी. यह नौकरी आईटी सेक्टर वालों को मिलेगी.’’
यह भी पढ़ें: चुनाव से पहले यूपी में दल-बदल का दौर, अब तक 20 नेता सपा में हुए शामिल
उन्होंने कहा, 'जो समाजवादी पार्टी 18 लाख लैपटॉप बांट सकती है उसको 22 लाख रोजगार आईटी के क्षेत्र में देने में समय नहीं लगेगा. आईटी सेक्टर के लिए पहला संकल्प हैं कि 22 लाख युवाओं को इस क्षेत्र में रोजगार दिया जाएगा.’’
LIVE TV