UP Nikay Chunav 2023 Results:मतगणना 353 केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगी. मतगणना के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी.
Trending Photos
UP Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश की राजनीति के लिए आज अहम दिन है. आज 760 शहरी निकायों के लिए हुए चुनाव की मतगणना होगी. नगर पालिका और नगर पंचायतों में चुनाव बैलेट से और नगर निगम में चुनाव ईवीएम से हुए है. इसलिए माना जा रहा है कि नगर निगम चुनाव के नतीजे पहले आएंगे.
मतगणना 353 केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगी. गिनती का हर राउंड पूरा होने के बाद माइक के जरिए उसकी जानकारी दी जाएगी. नतीजों के बाद किसी को भी विजय जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दी जाएगी. मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस भी मतगणना केंद्रों पर उपलब्ध रहेगी.
सुबह 8 बजे शुरू होगी मतगणना
सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी. सभी मतगणना केंद्रों में एक कंट्रोल रूम बनाया गया है. कंट्रोल रूम सीसीटीवी से जुड़ी मॉनिटरिंग व्यवस्था, वायरलेस सेट और संचार व्यवस्था से जुड़े अन्य संसाधन मौजूद रहेंगे.
त्रिस्तरीय सुरक्षा इंतजाम
मतगणना के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में आउटर कार्डन, इनर कार्डन और आइसोलेशन कार्डन बनाए गए हैं. जहां केंद्रीय बल, पीएसी बल, पुलिस और होमगार्ड के जवान तैनात रहेंगे.
उपचुनावों के भी आएंगे नतीजे
निकाय चुनाव के साथ ही शनिवार को रामपुर की स्वार और मिर्जापुर की छानबे विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए डाले गए वोटों की भी गिनती होगी. स्वार सीट सपा के और छानबे बीजेपी के गठबंधन सहयोगी अपना दल (एस) के पास थी.
स्वार (रामपुर) और छानबे (एससी) (मिर्जापुर) के उपचुनाव के लिए मतदान 10 मई को हुआ था, जबकि राज्य में नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान दो चरणों में चार मई और 11 मई को हुआ था.
नगरीय निकाय चुनाव में 11 मई को दूसरे चरण में 38 जिलों में 53 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जबकि चार मई को पहले चरण में राज्य के 37 जिलों में 52 प्रतिशत मतदान हुआ.
शाहजहांपुर ने अपना पहला मेयर चुनने के लिए मतदान किया है. मेरठ और अलीगढ़ में 2017 में बसपा के मेयर थे, जबकि बाकी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा था.
नगरीय निकाय चुनाव 17 महापौर, 1420 पार्षद, नगर पालिका परिषदों के 199 अध्यक्ष, नगर पालिका परिषदों के 5327 सदस्य, नगर पंचायतों के 544 अध्यक्ष और नगर पंचायतों के 7178 सदस्यों के निर्वाचन के लिये चुनाव होना था . चुनाव में 17 महापौरों और 1,401 पार्षदों के चुनाव के लिए मतदान हुआ था जबकि 19 पार्षद निर्विरोध चुने गए. राज्य में नगर पालिका परिषदों के 198 अध्यक्षों और 5,260 सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान हुआ. मतदाताओं ने नगर पंचायतों के 542 अध्यक्षों और नगर पंचायतों के 7,104 सदस्यों के भाग्य का फैसला करने के लिए भी मतदान किया. कुल मिलाकर, 162 जनप्रतिनिधि निर्विरोध चुने गए, जबकि 14,522 पदों के लिए 83,378 उम्मीदवार मैदान में थे.
उत्तर प्रदेश में महापौर का चुनाव आगरा, झांसी, शाहजहांपुर, फिरोजाबाद, सहारनपुर, मेरठ, लखनऊ, कानपुर, गाजियाबाद, वाराणसी, प्रयागराज, अलीगढ़, बरेली, मुरादाबाद, गोरखपुर, अयोध्या, मथुरा-वृंदावन नगर निगम में हुआ.