UP Politics: फिर से बीजेपी का दामन थामेंगे ओपी राजभर? CM योगी से देर रात की मुलाकात
Advertisement
trendingNow11360723

UP Politics: फिर से बीजेपी का दामन थामेंगे ओपी राजभर? CM योगी से देर रात की मुलाकात

UP News: SBSP प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच हुई इस मुलाकात के बाद राज्य की सियासत में नए समीकरण बनते दिख रहे हैं.

UP Politics: फिर से बीजेपी का दामन थामेंगे ओपी राजभर? CM योगी से देर रात की मुलाकात

OP Rajbhar meets UP CM Yogi: उत्तर प्रदेश की राजनीति में फिर एक बार नए सियासी समीकरण बनते दिखाई दे रहे हैं. मंगलवार देर शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से SBSP प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने मुलाकात की. दोनों नेताओं की बीच मुलाकात के बाद सियासत गर्म हो गई है. बता दें कि विधानसभा चुनाव से पहले SBSP बीजेपी से अलग हो गई थी. लेकिन चुनाव के बाद ओपी राजभर लगातार सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते दिखे. इसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि वो जल्द ही फिर से बीजेपी के साथ गठबंधन कर सकते हैं.

राजभर समाज को ST दर्जा दिलाने की मांग

वहीं, ओपी राजभर ने इस मुलाकात के कुछ और मायने बताए हैं. उन्होंने बताया है कि आजादी के बाद से उपेक्षित भर/राजभर बिरादरी बहुत जल्द अनुसूचित जनजाति में सूचीबद्ध हो जाएगी. इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा 11 मार्च 2022 को इस संबंध में दिए गए आदेशों का अनुपालन कराने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहमत हो गए हैं. इस संबंध में मंगलवार की शाम को उनके आवास पर हुई मुलाकात के दौरान उन्होंने राजभर बिरादरी को अनुसूचित जन जाति में सूचीबद्ध किए जाने का प्रस्ताव भारत सरकार को भेजने के लिए समाज कल्याण विभाग को निर्देशित कर दिया.

केंद्र को भेजा जाएगा प्रस्ताव

ओमप्रकाश राजभर ने बताया कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राजभर बिरादरी को अनुसूचित जन जाति में सूचीबद्ध किए जाने किए जाने का जो आदेश जारी किया है. उसके अवलोकन के पश्चात मुख्यमंत्री ने इसके प्रति पूरी गंभीरता दिखाई, मुख्यमंत्री ने कहा कि राजभर समाज के विकास के प्रति सरकार पूरी तरह संवेदनशील है. राजभर ने बताया कि प्रदेश में राजभर बिरादरी को पिछड़े वर्ग में शामिल किया गया है, जबकि महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में राजभर बिरादरी को अनुसूचित जनजाति में रखा गया है। उत्तर प्रदेश में भी इस बिरादरी को बहुत जल्द अनुसूचित जनजाति का लाभ मिलने लगेगा.

अरविंद राजभर ने शेयर की फोटो

ओपी राजभर और सीएम योगी के बीच हुई इस मुलाकात में SBSP प्रमुख के बेटे अरविंद राजभर भी शामिल थे. अरविंद ने ट्विटर पर इस मुलाकात की तस्वीर शेयर की है. अरविंद राजभर ओम प्रकाश राजभर के बड़े बेटे हैं. अरविंद राजभर ने तस्वीर ट्वीट कर लिखा, 'समाज हित के मुद्दों पर मुलाकात.' वहीं ओम प्रकाश राजभर बुधवार को सुबह नौ बजे लखनऊ में एक प्रेस कांफ्रेंस करेंगे. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news