ओमिक्रॉन और कड़ाके की ठंड का डबल कहर! इस राज्य में 15 दिन के लिए स्कूल बंद
Advertisement
trendingNow11058276

ओमिक्रॉन और कड़ाके की ठंड का डबल कहर! इस राज्य में 15 दिन के लिए स्कूल बंद

उत्तर प्रदेश सरकार ने कड़ाके की ठंड को देखते हुए राज्य के स्कूलों में 31 दिसंबर से शीतकालीन अवकाश करने का फैसला किया है. ये छुट्टियां 14जनवरी तक रहेंगी. इन दिनों यूपी के सभी क्लास 8 तक के स्कूल बंद रहेंगे. 

सांकेतिक तस्वीर

नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इसे देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्यभर के स्कूलों में 31 दिसंबर से शीतकालीन अवकाश करने का फैसला किया है. ये छुट्टियां 14 जनवरी तक रहेंगी. इन दिनों यूपी के सभी प्राइमरी और जूनियर स्कूल बंद रहेंगे. यानी ये आदेश क्लास 8 तक के स्कूलों पर लागू होगा.

  1. 31 दिसंबर से शुरू से रहेंगी स्कूलों की छुट्टी
  2. कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए लिया फैसला
  3. ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए बढ़ाई सतर्कता

31 दिसंबर से शुरू हो रही हैं शीतकालीन छुट्टियां

जानकारी के अनुसार, मौसम को देखते हुए जिलों के डीएम ठंड बढ़ने पर स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया करते थे. लेकिन इस साल शैक्षणिक कलैंडर में ही शीतकालीन छुट्टियों का आदेश दिया गया था. इसके अलावा यूपी में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को देखते हुए भी सख्ती बढ़ा दी गई हैं.

ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए बढ़ाई सतर्कता

उत्तर प्रदेश के माध्यमिक स्कूलों में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए सतर्कता बढ़ा दी गई है. अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने सभी जिलाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित अन्य को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किया है. ये गाइडलाइंस ठीक वैसे ही है, जब अगस्त और अक्टूबर में विद्यालय खोलने के समय जारी किए गए थे.

ये भी पढ़ें: कोरोना के नए वैरिएंट ने बढ़ाई टेंशन, PM मोदी ने बुलाई मंत्रिपरिषद की अहम बैठक

ये हैं गाइडलाइंस

- सभी स्कूलों को हर दिन सैनिटाइज कराया जाए.
- स्कूलों में सैनिटाइजर, हैंडवाश व थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था की जाए.
- किसी भी छात्र या छात्रा को स्कूल आने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा.
- बच्चों को स्कूल भेजने के लिए पहले अभिभावकों से सहमति लेनी होगी.
- स्कूल में प्रवेश व छुट्टी के समय शारीरिक दूरी का कड़ाई से अनुपालन कराया जाए.
- सभी शिक्षक, कर्मचारी और छात्र-छात्राओं के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा.
- प्रदेश के सभी बोर्ड के स्कूलों पर ये व्यवस्था लागू की गई है.

ये भी पढ़ें: ट्रेनों की छत पर क्यों लगाए जाते हैं ये गोल-गोल ढक्कन? मजेदार है वजह

सख्ती हो रहा है गाइडलाइंस का पालन

माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों व डीआइओएस को इसे सख्ती से लागू कराने के निर्देश दिए हैं. स्कूलों को विकल्प के तौर पर ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था करानी होगी. इसके साथ ही ये भी निर्देश है कि यदि स्कूल में किसी को भी जुकाम, बुखार आदि के लक्षण दिखते हैं तो उसे चिकित्सीय सलाह के साथ उनके घर पहुंचाने की व्यवस्था की जाए.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news