Snake Case in UP: Snake Case in UP: 40 दिन में सात बार सांप काटने का दावा करने वाले का पकड़ा गया झूठ, यूं खुली पोल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2338743

Snake Case in UP: Snake Case in UP: 40 दिन में सात बार सांप काटने का दावा करने वाले का पकड़ा गया झूठ, यूं खुली पोल

Fatehpur Snake Bite Case: फतेहपुर स्वास्थ्य विभाग का बड़ा दावा सामने आया है. 40 दिन में सात बार सांप काटने का मामला फर्जी बताया जा रहा है. जांच टीम ने युवक को सिर्फ एक बार ही सांप काटने का दावा किया है. 

Fatehpur Snake Bite Case:

Fatehpur News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर  जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. पहले तो एक युवक को 40 दिन के अंदर 7 बार सांप काटने के मामले की चर्चा खूब हुई लेकिन जब मामले में स्वास्थ्य विभाग के साथ ही वन विभाग की टीम कूदी तब माजरा कुछ और ही निकला. (Fatehpur Snake Bite Case) पड़ताल में पाया गया कि युवक का दावा एकदम फर्जी है कि उसे सात बार सांप ने काटा. युवक को सांप ने केवल एक बार ही काटा. स्वास्थ्य विभाग ने दावा किया है कि युवक मनोरोगी है और उसे स्नेक फोबिया का शिकार बन गया है.

 

Trending news