Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन पूरे देश में करीब 60 करोड़ लोगों को इस आयोजन से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जोड़ने की तैयारी है.
Trending Photos
Ayodhya Ram Mandir/अजीत सिंह: अयोध्या में 22 जनवरी को प्रभु श्रीराम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह की गूंज पूरी दुनियां में सुनाई देगी. पूरे देश में करीब 60 करोड़ लोगों को इस आयोजन से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जोड़ने की तैयारी है. प्राण प्रतिष्ठा और उसके बाद अगले दो महीने के लिए संघ और विहिप ने काफी पहले ही योजना बना ली थी. बीजेपी भी इसका हिस्सा है.
22 जनवरी को प्रदेश भर के मंदिरों में भाजपा के सांसद विधायकों की ड्यूटी लगायी गई हैं. देश के पांच लाख गांवों में राम मंदिर का सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा. देश के सभी मठ-मंदिरों में धार्मिक आयोजनों की तैयारी हो रही है. 10 करोड़ से अधिक परिवारों को अक्षत वितरण के ज़रिए राम मंदिर के लिए आमंत्रित किया गया है. बीजेपी न केवल प्रदेश में बल्कि पूरे देश में राममय माहौल बनाएगी. हर मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव दिखाया जाएगा. भाजपा ने 22 जनवरी के लिए अपनी तैयारी पूरी कर ली है.
एक ओर पीएम मोदी 22 जनवरी को पूरे विधि विधान से रामलला को मंदिर में विराजमान कराएंगे. उसी समय प्रदेश समेत देश के हर मंदिर में घंटे-घड़ियाल की गूंज सुनाई देगी.इसके लिए बीजेपी ने अपने सभी सांसद विधायक को जन प्रतिनिधियों पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं की मंदिरों एवं कार्यक्रम स्थल पर ड्यूटी लगायी है.
19 जनवरी से हेलीकॉप्टर सेवा
लखनऊ से अयोध्या के लिए 19 जनवरी से हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होगी. लखनऊ से अयोध्या के लिए कुल छः हेलीकॉप्टर का इंतज़ाम किया गया है, जिनमें तीन हेलिकॉप्टर अयोध्या और तीन हेलिकॉप्टर लखनऊ से उड़ान भरेंगे. 19 जनवरी से इसे वह लखनऊ के रमाबाई मैदान से शुरू होगी. इन हेलीकॉप्टरों की क्षमता 8-18 यात्रियों को ले जाने की होगी. श्रद्धालुओं को हेलीकॉप्टर यात्रा की प्री बुकिंग करानी होगी. 16 जनवरी की शाम से बुकिंग शिड्यूल और किराया की दर फ़ाइनल कर दी जाएगी. लखनऊ से अयोध्या की दूरी मात्र 30-40 मिनट में पूरी की जा सकेगी.
अयोध्या में श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर तैयारियां चल रही हैं. धर्म पथ का निर्माण किया जा रहा है.सूर्य का सात घोड़े का स्तंभ मुख्य द्वार पर लगाया जा चुका है. प्रवेश द्वार पर लगा यह स्तंभ राम नगरी को सूर्यवंशी नगरी होने का एहसास दिला रहा है.
रामलला दरबार में आए श्रद्धालुओं को मिलेगा ये खास प्रसाद, अयोध्या राम मंदिर का दर्शन बनेगा यादगार