सभी श्रद्धालुओं के लिए चारधाम यात्रा खोलने का विरोध, भड़के CM त्रिवेंद्र रावत ने दिया ऐसा जवाब
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand717521

सभी श्रद्धालुओं के लिए चारधाम यात्रा खोलने का विरोध, भड़के CM त्रिवेंद्र रावत ने दिया ऐसा जवाब

प्रदेश सरकार ने सभी देशवासियों के लिए सशर्त चारधाम यात्रा को खोल दिया है. हालांकि इसमें इस बात का पूरा ख्याल रखा गया है कि किसी भी तरीके से राज्य में कोविड-19 संक्रमण न फैले और कोई भी संक्रमित व्यक्ति न आए. इसी के मुताबिक देवस्थानम बोर्ड ने SOP भी जारी की है. 

उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र रावत

देहरादून: अन्य राज्यों के श्रद्धालुओं के लिए भी चारधाम यात्रा शुरू किए जाने को लेकर विरोध करने वालों पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि जो लोग सामने आ रहे हैं वो तीर्थ पुरोहित नहीं बल्कि कांग्रेस के पदाधिकारी है. ये ही नहीं सीएम ने कहा कि मैं उन्हें नाम से भी जानता हूं और शक्ल से भी जानता हूं और आज से नहीं उन्हें बीसियों साल से जानता हूं. मुख्यमंत्री ने कहा कि तीर्थ पुरोहित ऐसा नहीं कर रहे हैं, बल्कि कांग्रेस से जुड़े हुए लोग ऐसा कर रहे हैं

कड़ी शर्तों के साथ चारधाम यात्रा सबके लिए खुलेगी
दरअसल प्रदेश सरकार ने सभी देशवासियों के लिए सशर्त चारधाम यात्रा को खोल दिया है. हालांकि इसमें इस बात का पूरा ख्याल रखा गया है कि किसी भी तरीके से राज्य में कोविड-19 संक्रमण न फैले और कोई भी संक्रमित व्यक्ति न आए. इसी के मुताबिक देवस्थानम बोर्ड ने SOP भी जारी की है. जिसके मुताबिक कोई भी व्यक्ति, जो यात्रा के मद्देनजर उत्तराखंड आना चाहता है, उसे आने से 72 घंटे पहले अपना कोरोना टेस्ट करवाना होगा. नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद देवस्थानम बोर्ड की वेबसाइट पर उसे अपलोड करना होगा. देवस्थानम बोर्ड की वेबसाइट से ही पास जारी किया जाएगा.

कोरोना टेस्ट नहीं कराया, तो होना होगा क्वारंटाइन
अगर किसी ने तय नियमों के मुताबिक अपना कोरोना टेस्ट नहीं करवाया है, तो राज्य में आने पर उसे राज्य की गाइडलाइन के मुताबिक क्वारंटाइन रहना होगा. उसके बाद कहीं जाकर वो चारधाम यात्रा के लिए आवेदन कर सकेगा. जो भी व्यक्ति दूसरे राज्य से यात्रा करने आएंगे, उन्हें अपने साथ ओरिजिनल डॉक्यूमेंट भी रखने होंगे और जरूरत पड़ने पर उन्हें दिखाना भी होगा. 

इसे भी पढ़िए: उत्तराखंड: कोरोना संक्रमण के चलते 4 जिलों में 2 दिन के लिए Lockdown 

कांग्रेस कर रही है फैसले का विरोध 
फिलहाल विपक्षी पार्टी कांग्रेस देवस्थानम बोर्ड के इस निर्णय का विरोध कर रही है. कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने इस फैसले पर विरोध जताते हुए कहा है कि फिलहाल प्रदेश के श्रद्धालुओं के हेल्थ की जांच प्रशासन नहीं कर पा रहा है. ऐसे में दूसरे राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं की जांच कैसे होगी? उनका कहना कि प्रदेश में जिस तरह से कोरोनावायरस के मरीजों की तादाद बढ़ रही है, उसके बीच दूसरे राज्यों से श्रद्धालुओं के आने से खतरा बढ़ेगा.  

WATCH LIVE TV

Trending news