आप नेता संजय सिंह ने ट्वीट करके कहा था कि उनसे एक दलित नेता ने ये पूछा कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को भूमिपूजन में क्यों नहीं बुलाया गया? इस संबंध में संजय सिंह ने कई सार्वजनिक बयान भी दिए.
Trending Photos
लखनऊ: AAP के नेता संजय सिंह ने अयोध्या में हुए राम मंदिर कार्यक्रम पर सियासी तापमान बढ़ाने की कोशिश में लगातार इस बारे में बयान दिए कि भूमिपूजन के कार्यक्रम में बीजेपी ने दलित नेताओं को नहीं बुलाया. इस संदर्भ में उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का भी नाम लिया. लगातार उनके ट्वीट और बयान इस मुद्दे पर आते रहे. लेकिन अब यूपी के उपमुख्यमंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल से कुछ ऐसी तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिनसे संजय सिंह को जवाब मिल गया है.
संजय सिंह ने कहा 'दलित नेताओं को नहीं बुलाया गया'
आप नेता संजय सिंह ने ट्वीट करके कहा था कि उनसे एक दलित नेता ने ये पूछा कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को भूमिपूजन में क्यों नहीं बुलाया गया? इस संबंध में संजय सिंह ने कई सार्वजनिक बयान भी दिए.
भाजपा की पूरी फ़ौज़ मुझसे नाराज़ है मैंने तो सिर्फ इतना पूछा महामहिम राष्ट्रपति जी को भूमि पूजन में क्यो नही बुलाया? भाजपा के मन में चोर था, प्रसाद दलित को भेजने की नौटंकी क्यो?प्रसाद भेजने का ड्रामा लेकिन मंदिर प्रवेश पर रोक।
"Anti Dalit BJP" pic.twitter.com/g2j25i2ytG— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) August 8, 2020
आज मुझे एक दलित नेता ने फोन किया बोले भाई साहेब राष्ट्रपति दलित उन्हें नही बुलाया गया उप मुख्यमंत्री मौर्या उन्हें नही बुलाया गया। ऐसा क्यों? भाजपा दलितों को मंदिरों से बाहर क्यों रखना चाहती है?
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) August 7, 2020
केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट से दिया जवाब
संजय सिंह की दलित राजनीति पर विराम लगाने के लिए यूपी के उपमुख्यमंत्री ने जुबानी हमला न करते हुए ट्विटर पर अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं. उनकी ये तस्वीरें भूमिपूजन कार्यक्रम की हैं. इनमें वे पंडाल में बैठे हुए हैं. उन्होंने अपने नाम का कार्ड भी पोस्ट किया है. हालांकि ट्वीट में संजय सिंह का कहीं जिक्र नहीं है.
मर्यादा पुरुषोत्तम राम जी के आशीर्वाद से शिलान्यास के पवित्र अवसर पर उपस्थित रहने का सुअवसर मिला।राम नाम जीने वाले पूज्य श्री अशोक सिंहल के साथ करोड़ों राम भक्तों के संकल्प को पूरा होते देखा!
सियावर रामचंद्र की जय! pic.twitter.com/DeUCA8zvWO— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) August 8, 2020
संजय सिंह ने अब सवाल राष्ट्रपति तक सीमित किया
यूपी के उपमुख्यमंत्री की तस्वीरें संजय सिंह ने भी देख लीं, जिसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया है. इस ट्वीट में सवाल वही पुराना है लेकिन उन्होंने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का नाम हटाकर सिर्फ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का ही नाम डाला है.
मेरा @BJP4India से सीधा सवाल है -
राष्ट्रपति जी को भूमि पूजन में क्यों नहीं बुलाया गया? क्या इसलिए क्योंकि वो दलित हैं?
भाजपा इसका जवाब दे। "Anti Dalit BJP"
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) August 8, 2020
WATCH LIVE TV