Covid cases in India: गाजियाबाद में कोरोना का तीसरा केस मिला, नोएडा-लखनऊ में नए मरीज मिलने से हड़कंप
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2022328

Covid cases in India: गाजियाबाद में कोरोना का तीसरा केस मिला, नोएडा-लखनऊ में नए मरीज मिलने से हड़कंप

Ghaziabad Covid-19 cases: नए साल से पहले एक बार फिर कोरोना ने लोगों को डराना शुरू कर दिया है. केरल समेत कई जगह नए केस आ रहे हैं. गाजियाबाद में भी बीते 24 घंटे के भीतर दूसरा कोविड केस सामने आया है. 

Noida Ghaziabad Covid Cases

गाजियाबाद: यूपी के गाजियाबाद और नोएडा में कोविड संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण का तीसरा मामला गाजियाबाद में सामने आया है. जबकि नोएडा में भी एक मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है. नोएडा सेक्टर-36 में रहने वाला एक शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. नेपाल से लौटे शख्स ने कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखने पर आरटीपीसीआर टेस्ट कराया था, जो पॉजिटिव आया, हालांकि उसकी हालत ठीक है. उसे होम आइसोलेशन के साथ कोविड प्रोटोकाल का पालन करने को कहा गया है.  वहीं, प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी कोरोना से संक्रमित एक मरीज मिला है. कुछ दिन पहले थाईलैंड से आई महिला को बुखार होने पर जांच कराई गई. इसमें कोविड की पुष्टि हुई. 

उधर, गाजियाबाद में पहले एक निजी लैब के टेस्ट में एक 41 वर्षीय बीजेपी पार्षद में कोविड संक्रमण की पुष्टि हुई थी. वहीं अब विजयनगर में रहने वाले एक  36 वर्षीय अन्य युवक में कोरोना की पुष्टि की पुष्टि हुई है. इस युवक द्वारा कोविड संक्रमण के लक्षण आने के बाद गाजियाबाद के जिला एमएमजी अस्पताल में टेस्ट कराया गया था और इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. एक अन्य व्यक्ति संक्रमित पाया गया है. 

कोविड संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की पहचान में जुटा स्वास्थ्य विभाग
गाजियाबाद स्वास्थ्य विभाग , अब कोविड संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की पहचान और उनकी जांच में जुटा है. जीनोम सीक्विंसिंग के लिए भी संक्रमित मरीजों के नमूने लैब भेजे जा रहे हैं ताकि कोविड वेरिएंट की पहचान की जा सके. इस पूरे मामले में गाजियाबाद सीएमओ भवतोष शंखधर ने बताया कि विजयनगर निवासी एक युवक में भी कोविड संक्रमण की पुष्टि हुई है. हालांकि संक्रमित मरीज का इलाज होम आइसोलेशन में किया जा रहा है.

भीड़भाड़ वाली जगह पर जने से बचें -सीएमओ 
वहीं का सीएमओ ने लोगों से भीड़भाड़ वाली जगह में जाने से बचने और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील भी की है. साथ ही संक्रमण पाए गए मरीजों के जीनोम सिक्वेसिंग कराई जाने और इन मरीजों के संपर्क में आए लोगों और उनके परिवार की स्वास्थ्य की जांच भी गाजियाबाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा कराई जा रही है. वहीं अब सरकारी अस्पताल में आने वाले मरीजों के रेंडम कोविड टेस्ट करने की बात भी जिला स्वास्थ्य अधिकारी कह रहे हैं.

केरल में आए 300 नए मामले
बीते 24 घंटे में केरल में कोविड के 300 नए केस सामने आये हैं. वहीं तीन लोगों की संक्रमण से मौत हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी. राज्य में कोविड मरीजों की संख्या बढ़कर 2,341 हो गई है. बीते तीन वर्षों में कोरोना वायरस संक्रमण से राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 72,059 हो गई. अबतक कुल 68,37,414 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

 

 

Trending news