Namo Bharat: दिल्ली मेट्रो से दोगुनी स्पीड और किराया भी ज्यादा नहीं, जानें मेरठ से साहिबाबाद तक नमो भारत के किराये की पूरी लिस्ट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2390628

Namo Bharat: दिल्ली मेट्रो से दोगुनी स्पीड और किराया भी ज्यादा नहीं, जानें मेरठ से साहिबाबाद तक नमो भारत के किराये की पूरी लिस्ट

Sahibabad To Meerut Namo Bharat Train Fare: साहिबाबाद से मेरठ तक 42  किलोमीटर का सफर महज 30 मिनट में पूरा हो सकेगा. साहिबाबाद से मेरठ तक किराए की लिस्ट भी आ चुकी है. आइए जानते हैं किस किन स्टेशनों के बीच कितना किराया तय किया गया है. 

Namo Bharat train

Sahibabad To Meerut Namo Bharat Train Fare: मेरठ से गाजियाबाद तक रोजाना सफर करने वालों के लिए खुशखबरी है. रक्षाबंधन से पहले साहिबाबाद से मेरठ तक रैपिड रेल को हरी झंडी दिखाई जा चुकी है. 42  किलोमीटर का यह सफर महज 30 मिनट में पूरा हो सकेगा. ट्रेन सुबह 6 बजे से लेकर रात 10 बजे तक चलेगी. नमो भारत ट्रेन से साहिबाबाद से मेरठ तक किराए की लिस्ट भी आ चुकी है. आइए जानते हैं किस किन स्टेशनों के बीच कितना किराया तय किया गया है. 

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) के मुताबिक अभी तक नमो भारत ट्रेन का संचालन साहिबाबाद से मोदीनगर नार्थ तक किया जा रहा था. साहिबाबाद से मोदीनगर नार्थ तक 34 किलोमीटर का सफर अभी 34 मिनट में पूरा होता था लेकिन रविवार से इसका संचालन मेरठ तक कर दिया गया. अब इसकी दूरी साहिबाबाद से मेरठ तक करीब 42 किलोमीटर हो गई यानी करीब 8 किलोमीटर का दायरा और बढ़ा है. 

मेरठ तक दौड़ेगी नमो भारत ट्रेन 
अब नमो भारत ट्रेन का संचालन मेरठ साउथ तक होने लगा है. मेरठ का पहला स्‍टेशन होगा.  साहिबाबाद से मोदीनगर नार्थ तक अभी 8 स्‍टेशन तक अब मेरठ का एक स्‍टेशन बन जाने से 9 स्‍टेशनों तक इसका संचालन होगा. ऐसे में मोदीनगर नार्थ से किलोमीटर और आगे तक ट्रेन दौड़ने लगी है. मेरठ में अभी तीन और स्टेशनों का निर्माण चल रहा है. जल्‍द ही वहां तक नमो भारत ट्रेन का संचालन किया जाएगा. इसके नाम शताब्‍दीपुरम, बेगमपुल और मोदीपुरम है. 

कितना होगा किराया
साहिबाबाद से मेरठ साउथ स्टेशन तक 
स्टैंडर्ड कोच - 110 रुपये
प्रीमियम कोच - 220 रुपये

मेरठ साउथ से गाजियाबाद
स्टैंडर्ड कोच - 90 रुपये
प्रीमियम कोच - 180 रुपये

मेरठ साउथ से गुलधर 
स्टैंडर्ड कोच - 80  रुपये
प्रीमियम कोच - 160 रुपये

मेरठ साउथ से दुहाई
स्टैंडर्ड कोच - 70  रुपये
प्रीमियम कोच - 140 रुपये

मेरठ साउथ से मुरादनगर
स्टैंडर्ड कोच - 60  रुपये
प्रीमियम कोच - 120 रुपये

मेरठ साउथ से मोदीनगर साउथ
स्टैंडर्ड कोच - 40  रुपये
प्रीमियम कोच - 80 रुपये

मेरठ साउथ से मोदीनगर नॉर्थ
स्टैंडर्ड कोच - 30  रुपये
प्रीमियम कोच - 60 रुपये

मेरठ-बागपत से गाजियाबाद तक बसेंगे 6 नए शहर, दिल्ली के पास आशियाना बनाने का सुनहरा मौका

 

UP Free Bus Service: यूपी रोडवेज बसों में फ्री यात्रा कर बोलीं बहनें, थैंक्‍यू योगीजी! किसी भाई की कलाई सूनी न रहेगी

 

 

Trending news