Prayagraj Mahakumbh 2025: महाकुंभ से पहले लखनऊ मेल और प्रयागराज एक्सप्रेस में बढ़ेंगे कोच, कैमरे की नजर में होंगे स्टेशन
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2584460

Prayagraj Mahakumbh 2025: महाकुंभ से पहले लखनऊ मेल और प्रयागराज एक्सप्रेस में बढ़ेंगे कोच, कैमरे की नजर में होंगे स्टेशन

Mahakumbh Mela News: लखनऊ मेल और प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन में भारतीय रेलवे ने कोच बढ़ाने का फैसला किया है साथ ही स्टेशनों पर कई और सुविधाएं जोड़ने को लेकर काम भी कर रहा है.

mahakumbh 2025

प्रयागराज: लखनऊ से दिल्ली को संचालित लखनऊ मेल व प्रयागराज को जाने वाली प्रयागराज एक्सप्रेस में जल्दी ही एक कोच बढ़ाने की रेलवे की योजना है. इस बारे में बताया जा रहा है कि इन ट्रेनों में 24 कोच लगाए जाने को लेकर स्वीकृति दे दी गई है. हालांकि कई स्टेशनों पर छोटे प्लेटफॉर्म की वजह से 23 कोच ही लगाए जाते थे. अब प्लेटफॉर्मों की लंबाई बढ़ी है तो दोनों ट्रेनों में अब कोच की संख्या बढ़ाई जाएगी. 

बढ़ेंगे कोच 
जानकारी है कि लखनऊ मेल लखनऊ जंक्शन से ही कई सालों से चलाई जा रही है. तब इसमें केवल 22 कोच हुआ करते थे. कुछ महीने से चारबाग स्टेशन से इस संचालित किया जा रहा है जिसमें 23 कोच हैं. जल्दी ही एक और कोच बढ़ाने की योजना है जिसके लिए यात्रियों की डिमांड को मद्देनजर रखा जाएगा कि आरक्षित कोच लगाया जाए या जनरल कोच से काम चल जाएगा. इसी तरह प्रयागराज एक्सप्रेस में भी कोच बढ़ाने का काम किया जा सकते हैं. 

अपराधियों की पहचान करेगा कैमरा
महाकुंभ की तैयारियां भी रेलवे ने पुख्ता की है. रेलवे स्टेशनों पर कैमरे लगाए जा रहे हैं. ये स्टेशन हैं- प्रयाग स्टेशन जहां 140 कैमरे लगाए जा रहे हैं. फाफामऊ स्टेशन पर 110 कैमरे लगाए जा रहे हैं. प्रयागघाट पर भी कैमरे लगाए जा रहे हैं जोकि 42 फेस रिकग्निशन कैमरे हैं. ये सभी कैमरे सरकारी रेकॉर्ड के हिसाब से किसी भी अपराधी व अराजकतत्वों को चिह्नित करेंगे. इसे लेकर यूपी पुलिस से भी सामंजस्य बनाने को लेकर काम क्या जा रहा है.

यात्रियों की सुविधा का रखा जाएगा ध्यान
यात्रियों की सुविधा के लिए प्रयाग जंक्शन, फाफामऊ और प्रयागघाट संगम स्टेशनों पर सहयोग काउंटर, खोया पाया काउंटर बनाया जाएगा. एटीवीएम, फूड प्लाजा के साथ ही रिफ्रेशमेंट रूम, डिजिटल लॉकर के साथ क्लॉक रूम बनाया जाएगा. मोबाइल चार्जिंग कियॉस्क, एटीएम के साथ ही एसी वेटिंग रूम बनाया जाएगा.बेबी फिडिंग रूम के साथ ही यात्रियों के लिए कई और सुविधाएं दी जाएंगी.

अनाज बाबा, इनवायरमेंट बाबा और सिलेंडर बाबा... महाकुंभ में अखाड़ों के अनोखे साधु संतों का जमावड़ा

आठ संतों ने की थी पंचायती महानिर्वाणी अखाड़े की स्थापना, सूर्य प्रकाश और भैरव प्रकाश नाम के दो भाले करते हैं शाही स्नान

महाकुंभ की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Mahakumbh News Hindi की हर पल की जानकारी. महाकुंभ की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news