Gold Rate Fall: मोदी 3.0 के पहले बजट में केंद्र सरकार की ओर से सोना व चांदी पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी में कमी कर दी गई है. बजट में एक ऐलान के साथ ही सोने-चांदी की चमक फिकी, हजारों में गिरे दाम, ये है लेटेस्ट रेट
Trending Photos
Budget 2024: एनडीए सरकार ने अपना पहला बजट (Budget 2024) पेश किया है. जिसमें सोना-चांदी (Gold-Silver) पर बड़ी घोषणा की गई है. इस एक घोषणा के बाद सोने की कीमत में एकाएकगिरावट (Gold Rate Fall) दर्ज की गई. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) का बजट भाषण खत्म होने के साथ ही सोने के भाव में लगभग 4000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक की कमी आई.
एमसीएक्स पर कहां पहुंचा दाम
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने अपने बजट भाषण में ऐलान किया कि सोने और चांदी के साथ ही अन्य मेटल्स पर कस्टम ड्यूटी को घटाया जाएगा. सरकार ने सोना (Gold) व चांदी (Silver) पर पहले से ही लागू किए गए कस्टम ड्यूटी को कम किया है. जिसके बाद यह 6% हो चुका है. इस एक ऐलान के साथ ही सोने की कीमतों पर तत्काल प्रभाव से सोना 4000 रुपये तक सस्ता हुआ. चांदी के भाव में भी बड़ी कमी देखी गई.
सर्राफा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा सोने और चांदी पर सीमा शुल्क में 6% की कटौती के प्रस्ताव के बाद घरेलू बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में 4.0% से अधिक की गिरावट आई।
हमारा मानना है कि हालिया बजट घोषणा के बाद घरेलू सर्राफा कीमतों में अस्थिरता जारी रहने की संभावना है। जब तक कीमत पूरी तरह से कम न हो जाए तब तक व्यापारियों को नई खरीदारी से बचना चाहिए; शुल्क कटौती से संबंधित प्रभाव.
-अनुज गुप्ता, बुलियन मार्केट एक्सपर्ट
सोमवार और मंगलवार को सोने के दाम
MCX पर गोल्ड फ्यूचर्स कारोबार के समय मंगलवार के दिन 72,850 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर जा पहुंचा. जैसे ही सोने पर कस्टम ड्यूटी घटाने की घोषणा हुई इसमें तेजी से गिरावट दर्ज हुई. 68,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर जा पहुंचा. इसके तहत देखें तो महज कुछ ही घंटों में 4,350 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सोने के दाम में कमी दर्ज की गई. इससे पहले बीते कारोबारी दिन यानी सोमवार को 72,718 रुपये पर दाम की क्लोजिंग हुई.
सोने के लेटेस्ट दाम
भारत में 22K सोना /g-
₹6,510
भारत में 24K सोना /g-
₹7,101
आगरा 22K सोना /g-
₹ 6,510
आगरा 24K सोना /g-
7,101
लखनऊ 22K सोना /g-
₹6,510
लखनऊ 24K सोना /g-
7,101
अयोध्या 22K सोना /g-
₹6,510
अयोध्या 24K सोना /g-
7,101
बरेली 22K सोना /g-
₹6,495
आगरा 24K सोना /g-
7,086
गाजियाबाद 22K सोना /g-
₹ 6,510
गाजियाबाद 24K सोना /g-
7,101
कानपुर 22K सोना /g-
₹ 6,510
कानपुर 24K सोना /g-
7,101
वाराणसी 22K सोना /g-
₹ 6,510
वाराणसी 24K सोना /g-
7,101
चांदी के दाम में भी गिरावट
सोने के भाव तो गिरे ही इसके साथ ही चांदी भी देखते ही देखते चमक खो बैठा. चांदी की कीमत (Silver Price) मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर 89,015 रुपये दर्ज हुई. एकाएक इसमें भी तेज गिरावट आते देखा गया. ये कीमती धातु भी 4,740 रुपये तक सस्ती हुई जिससे 84,275 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर गया.
आगरा में चांदी के भाव/kg
88,000
लखनऊ में चांदी के भाव/kg
88,000
कानपुर में चांदी के भाव/kg
88,000
वाराणसी में चांदी के भाव/kg
88,000
बरेली में चांदी के भाव/kg
88,000
अयोध्या में चांदी के भाव/kg
88,000
और पढ़ें- Budget Reaction: अखिलेश ने मोदी के बजट पर बोला हमला, डिंपल-मायावती भी हुईं नाराज