UP Weather : यूपी में भीषण गर्मी ने लोगों का जीना किया दूभर, कहीं 43 डिग्री तक चढ़ा पारा तो कहीं तेज लू से हाल बुरा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1731760

UP Weather : यूपी में भीषण गर्मी ने लोगों का जीना किया दूभर, कहीं 43 डिग्री तक चढ़ा पारा तो कहीं तेज लू से हाल बुरा

Weather Update : उत्तर प्रदेश में गर्मी ने सबको परेशान कर दिया है, इतनी तेज धूप निकल रही है कि लोगों का बुरा हाल हैं. कई इलाकों में तापमान 43 डिग्री के करीब तो कहीं पर गर्मी का रेड अलर्ट तक जारी किया गया है. आइए जानते हैं यूपी के मौसम का हाल.

UP Weather Update (फाइल फोटो)

UP Weather Update : जून के पहले सप्ताह में अगर उत्तर प्रदेश के मौसम के मौसम की बात करे तो मई के आखिरी सप्ताह ही जो भीषण गर्मी पड़ रही है वो जून में भी अभी जारी है. उमस से लोगों का बुरा हाल है. प्रदेश के कई जिलों में तापमान 43 डिग्री के पार कई दिनों से पहुंच रहा है. पूर्वांचल से पश्चिमी यूपी तक और बुंदेलखंड के क्षेत्र में तो जैसे धरती पर आग ही बरस रहा हो, इतनी तेज गर्मी और धूप हो रही है. हीटवेव लोगों को बहुत परेशान कर रहा है. मौसम विभाग की माने तो कुछ दिनों बाद भीषण गर्मी और उमस से राहत मिल पाएगी. 

चंदौली में त्राहिमाम!
पूर्वी यूपी के चंदौली जिले के आसपास वाले क्षेत्र में भीषण गर्मी पड़ रही है और तेज धूप निकल रही है. सुबह 9:00 बजे ही इतनी तेज धूप निकलने लगती है जैसे दोपहर के 1 या 2 बज रहे हों. कई दिनों से जिले के आसपास के एरिया में मौक्सिमम टेंप्रेचर 43 डिग्री तक दर्ज हुआ. सुबह से ही अगर घर से निकला जाए तो लगता है शरीर ही झुलसा जाएगा. 

मेरठ में पारा 40 डिग्री के पार 
पश्चिमी यूपी के मेरठ में टेंप्रेचर 40 के गया. यहां पर गर्मी से फिलहाल राहत मिलती नहीं दिखती है यहा लू ने भी दस्तक दी है. अगले 72 घंटे तक मेरठ के साथ ही यहां के  आसपास के क्षेत्र में लू और तेज हो सकती है और पारा 40 को पार कर सकता है. कई क्षेत्र में तो बिजली संबंधी परेशानियों से भी लोगों को दो चार होना पड़ रहा है. 

सहारनपुर में चिलचिलाती धूप
सहारनपुर में मौसम का हाल बुरा है, यहां चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी ने जीना दूभर कर दिया है. यहां का मिनिमम टेंप्रेचर 22 डिग्री और मौक्सिमम 40 डिग्री दर्ज हुआ. इतनी अधिक गर्मी पड़ रही है कि पंखा, कूलर सब फैल है. सहारनपुर में सबसे गर्म महीना जून और सबसे ठंडा जनवरी महीना होता है.

हमीरपुर में बुरा हाल
हमीरपुर जिले के साथ ही बुंदेलखंड वाले एरिया में भीषण गर्मी पड़ रही है. इन इलाकों  में पारा 44 डिग्री तक पहुंच गई है. तेज धूप ने घर से निकलना मुश्किल कर दिया है. महोबा, चित्रकूट और जालौन के साथ ही झांसी, ललितपुर के साथ ही हमीरपुर जिले में भीषण गर्मी ने लोगों की दिक्कतें बढ़ा दी हैं. बुंदेलखंड के इलाके में अब मॉनसून का ही इंतजार है जोकि जून के आखिरी हफ्ते में आने के आसार है और तब जाकर आमजन को राहत मिलमे की उम्मीद है.

बांदा में बढ़ी मुश्किल
बांदा के साथ ही कई और जिलों में भीषण गर्मी पड़ रही है. आमजन के साथ ही पशु पक्षियों के भी हाल बुरे हैं. सड़कों पर सन्नाटा है. मौसम विभाग के अनुसार 2 से 3 दिनों में बांदा और उसके आसपास के जिलों का पारा 42 से 45 डिग्री के करीब हो सकता है. 

कानपुर का हाल
कानपुर में 42 डिग्री पर पारा है लेकिन गर्मी से हाल बेहाल है. उमस के साथ पड़ती गर्मी, वहीं लू ने लोगों खूब परेशान किया हुआ है. सड़कों पर पैदल चलकर जाने वालों के लिए तो जैसे आफत ही है. कुल मिलाकर कानपुर भी भीषण गर्मी और धूप की चपेट में है. 

वाराणसी में बढ़ा पारा
वाराणसी में पड़ रही भीषण गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया है. यहां के गंगा घाट पर धूप और गर्मी के कारण बिल्कुल कम लोग दिखाई दे रहे हैं. घाटों पर ही अपनी दुकान लगाने और अन्य कामकर आजीविका कमाने वालों के लिए परेशानी गर्मी की वजह से बढ़ी हुई है. मौसम विभाग की माने तो शनिवार और रविवार को यहां पर हीटवेव चलने के आसार है और अगले दो-तीन दिन तक यहां पर अलग अलग इलाकों में धूल भरी आंधी चल सकती है.

और पढ़ें- Misconception About First Night : सुहागरात से जुड़ी वो बात जो आप नहीं जानते, लड़के-लड़की अब तक हैं सच से अंजान

और पढ़ें-  Water Tips : आप जो पानी पी रहे हैं कहीं उसमें जहर तो नहीं, गंदा पानी आपको अंदर से कर रहा खत्म, बचने के लिए अपनाएं ये तरीके

Sakshi Murder Case: साक्षी के मोहल्ले में अब कैसे हैं हालात, देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

Trending news