कम खर्च, कम मेहनत में घर पर ही बनाइए चटकदार ऑर्गेनिक रंग, होली बन जाएगी मजेदार
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand873911

कम खर्च, कम मेहनत में घर पर ही बनाइए चटकदार ऑर्गेनिक रंग, होली बन जाएगी मजेदार

घर पर ही गुलाल बनाना बेहद आसान है. इससे आपकी स्किन को नुकसान भी नहीं होगा और आप मजे से होली भी खेल पाएंगे...

कम खर्च, कम मेहनत में घर पर ही बनाइए चटकदार ऑर्गेनिक रंग, होली बन जाएगी मजेदार

लखनऊ: होली त्योहार तो रंगों और खुशियों का होता है, लेकिन आज-कल के कैमिकल वाले रंगों की वजह से यह त्योहार सजा में तब्दील हो जाता है. बाजार में मिलने वाले खतरनाक कैमिकल वाले गुलाल हमारे बाल, स्किन या आंखें पर बुरी तरह से प्रभाव डालते हैं और कई बार हमें डॉक्टर्स की मदद लेनी पड़ती है. तो क्या इस डर से हम होली खेलना छोड़ देंगे? बिल्कुल नहीं! आज हम आपको बताएंगे कि घर पर ही आप नेचुरल तरीके से गुलाल कैसे बना सकते हैं, जिससे कि आपके शरीर को भी नुकसान न हो और होली का मजा भी उठा पाएं.

ये भी पढ़ें: इस शहर में अगर किसी निकाह में बजा बैंड-बाजा, इमाम दूल्हे-दुल्हन को देंगे ऐसी सजा!

ऐसे बनाएं लाल गुलाल
घर पर ही लाल गुलाल बनाना बेहद आसान है. इसके लिए आपको बस 3 चम्मच कुमकुम, 5 चम्मच मैदा और 1 चम्मच चंदन पाउडर की जरूरत होगी. इसके बाद आप सभी को मिला लें. इससे आपका पारंपरिक लाल रंग तैयार हो जाएगा. यह आपकी त्वचा के लिए अच्छा होगा और इससे आपको कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा. हालांकि, ध्यान रहे, जिस कुमकुम का इस्तेमाल कर रहे हैं, वह प्योर होना चाहिए, मिलावटी नहीं. 

ये भी पढ़ें: कोरोना से फिर लड़ने के लिए हो जाएं तैयार! बढ़ते कहर के बीच जानें क्या है सरकार का प्लान

ऐसे बनाएं गुलाबी गुलाल
गुलाबी गुलाल बनाने के लिए आपको चुकंदर की जरूरत होगी. आपको बस इतना करना है कि आज ही चुकंदर को कस लें और छांव में सूखने के लिए रख दें. जब चुकंदर सूख जाए, तो इसमें 2-3 चम्मच चावल का आटा मिला लें. इसके बाद इसको हथेली से रगड़ लें. आपकी गुलाबी रंग तैयार हो जाएगा. अगर फिर भी आपको रंग फीका लग रहा है तो इसमें पिंक फूड कलर मिला लें और सूखने के लिए रख दें.

ये भी पढ़ें: खबर से लें सबक, फोन की बैटरी फटने से गई मासूम की जान, कहीं आप भी तो नहीं करते ये गलतियां?

ऐसे बनाएं हरा गुलाल
हरे रंग के लिए आपको पालक की जरूरत होगी. सबसे पहले आप पालक ले आएं और उसे छांव में ही सूखने के लिए रख दें. जब पालक सूख जाए, तो सौंफ और साबुत सूखी धनिया के साथ पीस लें. इससे आपका प्योर ग्रीन कलर तैयार हो जाएगा. इसे ब्राइट बनाने के लिए आप ग्रीन फूड कलर भी ऐड कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें: रेलवे की बनाई फर्जी वेबसाइट और नौकरी देने के नाम पर कर ली 4.5 करोड़ की ठगी

ऐसे बनाएं पीला गुलाल
पीला गुलाल बनाने के लिए सबसे जरूरी है हल्दी पाउडर. पहले आप 3 चम्मच हल्दी पाउडर लें और उसमें 1 चम्मच चंदन पाउडर मिक्स करें. इसके बाद 2 चम्मच चावल का आटा मिलाएं और रंग को अच्छे से रगड़ लें. आपका ऑर्गेनिक पीला गुलाल तैयार हो जाएगा. 

ये भी देखें: बहुत कोशिशों के बाद भी अपने बॉक्स में नहीं जा पाया डॉगी, देखें ये Funny वीडियो

ऐसे बनाएं केसरिया गुलाल
केसरिया गुलाल बनाने के लिए आपको केसरिया सिंदूर की जरूरत होगी. इस सिंदूर को चंदन पाउडर और बेसन के साथ मिक्स करें और आपका केसरिया रंग तैयार है.

इन सभी ऑर्गेनिक रंगों से आपकी स्किन को नुकसान भी नहीं होगा और आप मजे से होली खेल सकते हैं. 

WATCH LIVE TV

Trending news