UP के कई जिलों में नाइट कर्फ्यू, जानिए किन्हें मिलेगी छूट, क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद?
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand880747

UP के कई जिलों में नाइट कर्फ्यू, जानिए किन्हें मिलेगी छूट, क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद?

सरकार ने प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया है.

फाइल फोटो.

नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण एक बार फिर से पूरे देश में पांव पसारने लगा है. यूपी में भी इसका कहर लगातार बढ़ रहा है. बीते 24 घंटे में यूपी में करीब 6 हजार नए कोरोना मरीज मिले. जबकि 40 लोगों की मौत हुई है. बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार और प्रशासन लगातार लोगों को जागरूक कर रहे हैं. इसी क्रम में सरकार ने प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया है. ऐसे में लोगों के मन में कई सवाल उठ रहे हैं, जैसे क्या पूरी रात घर में कैद रहना पड़ेगा या किन चीजों पर पाबंदी रहेगी. तो आइये जानते हैं....

किन चीजों पर छूट, किन पर पाबंदी
1. नाइट कर्फ्यू के दौरान आवश्यक वस्तुएं जैसे फल, सब्जी, दूध, एलपीजी, पेट्रोल-डीजल और मेडिकल स्टोर की सप्लाई पर छूट रहेगी. 
2. नाइट शिफ्ट में काम कर रहे सरकारी/अर्द्ध सरकारी कर्मचारियों, आवश्यक वस्तुओं व सेवाओं से जुड़े प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारी भी रात में घर से ऑफिस और ऑफिस से घर आ-जा सकेंगे. 
3. कक्षा 12 तक के सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे, लेकिन जहां परीक्षाएं और प्रैक्टिल हो रहे हैं, उन्हें खोलने की छूट दी गई है. 
4. सार्वजनिक और मांगलिक कार्यक्रमों के लिए खुले स्थानों पर 200 से ज्यादा और बंद स्थानों पर 100 से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर पाबंदी है. 

ये भी पढ़ें- Coronavirus Update: नोएडा-गाजियाबाद में 17 तक Night Curfew, रात को नहीं निकल सकेंगे लोग

5. एयरपोर्ट, रोडवेज और बस के आवागमन की छूट रहेगी, लोग टिकट दिखाकर आ जा सकते हैं. 
6. मंदिर, मस्जिद, चर्च, न्यायालयों, कार्यालयों आदि में बिना मास्क प्रवेश नहीं होगा. 
7. राज्यों के भीतर और अंतरराज्यीय स्तर पर आवश्यक सामान लाने व ले जाने की छूट. 
8. सभी प्रकार की मालवाहक गाड़ियों के आने-जाने पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा. 

ये भी पढ़ें- कोरोना के कहर से बचना है तो मास्क लगाइए, सेनिटाइजर का इस्तेमाल करें और पीजिए ये काढ़ा

नाइट कर्फ्यू के दौरान इन्हें मिलेगी छूट
1. भारत सरकार के अधिकारी, पीएसयू और स्थानीय निकाय के अधिकारी
2. स्वास्थ्य कर्मी व पैरामेडिकल स्टाफ के लोग
3. पुलिस व जेल के अधिकारी
4. होमगार्ड, सिविल डिफेंस, दमकल जवान
5. बिजली, पानी व सफाई कर्मचारी
6. परिवहन निगम (बस, रेल व हवाई सेवा कर्मी)
7. आपदा प्रबंधन कर्मी
8. सब्जी, फल, किराना, मछली, मीट, दवा का काम करने वाले लोग. 
9. बैंक, एटीएम, इश्योरेंस से संबंधित कर्मचारी. 
10. मीडियाकर्मी. 
11. नोएडा-गाजियाबाद से दिल्ली आने-जाने वाले लोगों को भी ई-पास की जरूरत होगी. 

ये भी पढ़ें- कोरोना की दूसरी लहर मचा रही कहर, इस राज्य ने 5वीं क्लास के लिए भी स्कूल खोलने की कर ली तैयारी!

WATCH LIVE TV

 

Trending news