Trending Photos
हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई में पंचायत चुनाव करीब आते ही मिलावटी शराब बनाकर बेचने का कारोबार तेज होता नजर आ रहा है. कासिमपुर पुलिस ने स्वाट और एसओजी टीम के साथ अड्डे पर छापा मार कर मिलावटी शराब बनाने और बेचने का बिजनेस करने वाले 8 लोगों को गिरफ्त में लिया है. पुलिस ने इनके पास से बड़े पैमाने पर शराब बरामद की है. इसके अलावा, बड़ी संख्या में QR Code, रैपर और ढक्कन भी बरामद किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: एक नहीं, कई भाषाओं में तेज होगी बच्चों की जुबान, अब स्कूल में मिलेगा तमिल, तेलुगु, कन्नड़ का भी ज्ञान
शराब का इस्तेमाल आगामी पंचायत चुनाव के लिए होने वाला था
आपको बता दें कि पुलिस ने 60 हजार रुपये और शराब पहुंचाने में इस्तेमाल किए जाने वाली तीन गाड़ियों को कब्जे में लिया है. इस खुलासे पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी अनिल सिंह यादव का कहना है कि कासिमपुर थाना इलाके में अवैध शराब कारोबार की सूचना मिलते ही स्वाट टीम और कासिमपुर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर 8 लोगों को हिरासत में लिया है. इनके कब्जे से भारी मात्रा में अंग्रेजी और देशी शराब बरामद की गई है. जांच में पता चला है कि पकड़े गए आरोपियों पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. साथ ही, यह भी जानकारी मिली है कि यह आरोपी आने वाले पंचायत चुनाव में इस अवैध शराब की खपत करने वाले थे.
ये भी पढ़ें: UP Panchayat Chunav 2021: बीजेपी ने जारी की जिला प्रभारियों की लिस्ट, वेस्ट यूपी में ज्यादा फोकस
गिरफ्तार हुए ये आरोपी
गिरफ्तार किए गए लोगों में समद मिश्रा, लल्ला, पंकज, खुशीराम, विवेक सिंह, विनीत मिश्रा, वीरेंद्र मिश्रा उर्फ पंडित और होरी लाल रावत शामिल हैं. पुलिस ने इनके पास से देसी शराब फाइटर ब्रांड, विंडीज ब्रांड, हरियाणा में बेचने के लिए 60 बोतलें अंग्रेजी शराब, लगभग 200 QR Code और 150 रैपर अपने कब्जे में लिए हैं. इसके साथ ही उनके पास से 60 हजार रुपये भी मिले.
ये भी पढ़ें: MSME Technology Center: मैनेजर, इंजीनियर, टेक्निशियन जैसे कई पदों पर निकली भर्तियां, करें अप्लाई
आरोपी समद पर पहले से 8 केस दर्ज
अपर पुलिस अधीक्षक ने जानकाकी दी कि आरोपी समद एक शातिर बदमाश है. उसके खिलाफ उन्नाव के थाना औरास में दो और बांगरमऊ में एक केस दर्ज है. इतना ही नहीं, उसके ऊपर सीतापुर, लखनऊ, हरदोई, अतरौली और कासिमपुर में भी कई मामले दर्ज हैं.
WATCH LIVE TV