UP Weather update : मसूरी से ज्यादा ठंडा आगरा, यूपी के कुछ इलाकों में ऑरेंज अलर्ट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2055652

UP Weather update : मसूरी से ज्यादा ठंडा आगरा, यूपी के कुछ इलाकों में ऑरेंज अलर्ट

UP Weather Today : मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, समेत यूपी के कई जिलों में अगले कुछ दिनों तक घना कोहरा छाया रहने की संभावना है. आइए जानते हैं कैसा रहेगा प्रदेश के मौसम का हाल..

UP Weather update : मसूरी से ज्यादा ठंडा आगरा, यूपी के कुछ इलाकों में ऑरेंज अलर्ट

UP Weather update : यूपी समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में ठंड लगातार बढ़ती जा रही है. शीत लहर और घना कोहरा आम जनजीवन पर असर डाल रहा है. आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र से मिली जानकारी के मुताबिक बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, मिर्जापुर, वाराणसी, संत रविदास नगर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, रायबरेली, अमेठी, आगरा, इटावा, औरय्या, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में घना कोहरा छाया रहने की संभावना है.

प्रदेश में सबसे कम तापमान ताज सिटी आगरा में दर्ज किया गया. पिछली रात यहां सबसे कम तापमान 4.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. एनसीआर में गाजियाबाद की बात करें तो यहां 12 जनवरी को न्यूनतम तापमान 6 डिग्री और अधिकतम तापमान 16 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, गाजियाबाद में आज मध्यम कोहरा देखने को मिलेगा.

इसी तरह सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, संत कबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोण्डा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, श्रावस्ती, बहराइच आदि जिलों में कोहरा छाया रहने का अनुमान जताया गया है. 

यह भी पढ़ें: बाला साहब देवरस ने RSS को राम मंदिर आंदोलन से जोड़ा, संघ प्रचारकों के सामने रखी थी कठोर शर्त...

पिछले 24 घंटों के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं घना और कहीं-कहीं बहुत घना कोहरा देखने को मिला. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं बहुत घने कोहरे का असर रहा. कुछ इलाकों में धूप नहीं निकली और कोल्ड डे बना रहा.

मौसम विभाग के मुताबिक अभी गलन से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. पछुआ का खूब असर देखने को मिल रहा है. शुक्रवार की सुबह मध्यम से घना कोहरा हो सकता है. लखनऊ में अधिकतम तापमान 17 और न्यूनतम 6 डिग्री के आसपास रहने का पूर्वानुमान है. ऐसे में बेहतर होगा कि आप ठंड से बचाव के पूरे उपाय करते रहें.

Trending news