Gold-Silver Price: करवा चौथ से पहले करनी है सोने-चांदी की खरीदारी, फटाफट जान लें आज के लेटेस्ट रेट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1012496

Gold-Silver Price: करवा चौथ से पहले करनी है सोने-चांदी की खरीदारी, फटाफट जान लें आज के लेटेस्ट रेट

Gold and Silver Price Today: त्योहारों (Festival) का सीजन नजदीक है. ऐसे में सोने के भावों (Gold Price) में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है. उत्तर प्रदेश के सर्राफा बाजार में आज सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. दामों में इजाफा होने से लोगों को गोल्ड और सिल्वर खरीदने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ रहे है. 

 

Gold-Silver Price: करवा चौथ से पहले करनी है सोने-चांदी की खरीदारी, फटाफट जान लें आज के लेटेस्ट रेट

Gold and Silver Price Today: दिवाली, करवाचौथ और छठ पूजा जैसे त्योहरों को देखते हुए सर्राफा बाजारों की रौनक बढ़ने लगी है. इस सप्ताह सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला बना हुआ है. करवा चौथ (Karwa chauth 2021), धनतेरस (Dhanteras 2021) और दिवाली (Diwali 2021) के मौके पर गोल्ड की डिमांड काफी बढ़ जाती है. लेकिन इस फेस्टिव सीजन के बावजूद मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर दिसंबर वायदा गोल्ड फ्यूचर 0.24 फीसदी की कमी साथ यानी 113 रुपये कम होकर 47,386 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. सोने की कीमतों (Gold price Today) में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, पिछले कारोबारी दिन में सोना 47,490 प्रति 10 ग्राम के लेवल पर बंद हुआ था. वहीं चांदी के दाम में बढ़ोतरी दर्ज की है और यह 65,600 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर है.

उत्तर प्रदेश के सर्राफा बाजार में आज सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. दामों में इजाफा होने से लोगों को गोल्ड और सिल्वर खरीदने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ रहे है. यूपी में 24 कैरेट सोना के रेट में 110 रुपये और 22 कैरेट गोल्ड के दामों में 100 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोत्तरी हुई है. जबकि एक किलोग्राम चांदी की कीमतों में 1500 रुपये का इजाफा हुआ है.

दामों में बढ़ोत्तरी होने से कारोबारी खुश नजर आ रहे है. लखनऊ में 24 कैरेट सोना 48450 पर बिक रहा है तो वहीं 22 कैरेट सोना 46140 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है, वहीं चांदी 70200 रुपये प्रति किलोग्राम की कीमतों पर बिक रही है. कानपुर में 24 कैरेट सोना 48450 जबकि 22 कैरेट सोना 46140 प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है. कानपुर में चांदी का भाव 70200 प्रति किलो पर है.

Gold Price Today: कीमतें बढ़ने के बाद भी यूपी में खूब बिक रहा सोना, आंकड़े जान हो जाएंगे हैरान

कीमतें बढ़ने के बाद भी यूपी में इस समय रोजाना करीब 1500 से 1700 करोड़ के सोने के गहने बिक रहे हैं. राजधानी लखनऊ के सर्राफा बाजार में रोज करीब 100 से 150 करोड़ रुपये के सोने के गहने बिक रहे हैं. सोने के गहनों की खरीद में दोगुना इजाफा हो चुका है. सर्राफा बाजार और उत्तर प्रदेश बुलियन एसोसिएशन के मुताबिक पूरे यूपी में इस समय करीब 1500 से 1700 करोड़ रुपये के गहने बिक रहे हैं.

Gold Silver Price Today: सोना हुआ महंगा तो चांदी भी चमकी, जानें गाजियाबाद-लखनऊ में आज के रेट

बीते साल के मुकाबले इस साल सोना करीब 10 हजार रुपये तोला सस्ता है. जिसका लाभ ग्राहक उठाते हुए जमकर खरीदारी कर रहे हैं. ऐसे में सराफा कारोबारियों की भी चांदी हो गई है.

पिछले साल सोना 58 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया था. ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं.  (The above gold rates are indicative and do not include GST, TCS and other levies).

काम की खबर: शेयरों की तरह खरीद और बेच सकेंगे सोना, जानें क्या है Gold Spot Exchange!

कैसे जानें सोने की शुद्धता

ISO (Indian Standard Organization) द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है. ज्यादातार सोना 22 कैरेट में बिकता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं. कैरेट 24 से ज्यादा नहीं होता, और जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना उतना ही शुद्ध कहलाता है. 

जानें क्या है 22 और 24 कैरेट में अंतर?
24 कैरेट गोल्ड 99.9% शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना शानदार होता है, लेकिन उसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते. इसलिए ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं.

मिस्ड कॉल से जानें भाव

22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में SMS के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.

हॉलमार्क का रखें ध्यान
लोग सोने को खरीदते समय उसकी उसकी क्वॉलिटी का ध्यान जरुर रखें. ग्राहक हॉलमार्क का निशान देखकर ही खरीदारी करें. हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है, ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) हॉलमार्क का निर्धारण करती है. हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है.

Gold Rate Today: सोने-चांदी में नरमी या उछाल, जानें लखनऊ-कानपुर में आज क्या चल रहा भाव

WATCH LIVE TV

Trending news