Find White Squirrel in this Photo: आज हम 'खोजो तो जानें' सीरीज़ के इस भाग में आपके सामने एक और फोटो पेश करते हैं. यकीन मानिए ये तस्वीर आपकी आंखों और दिमाग की खूब कसरत कराएंगी...
Trending Photos
Picture Puzzle: 'खोजो तो जानें' सीरीज़ में आज हम आपके लिए एक ऐसी तस्वीर लेकर आए हैं, जो आसान तो नहीं है, लेकिन बड़ी मजेदार है. इस फोटो में आपको एक गिलहरी ढूंढनी है. बता दें, यह गिलहरी एल्बीनो है, यानी सफेद रंग की है. इससे ढूंढने के लिए आपके पास 20 सेकंड का समय है...
बता दें, इन फोटो की मदद से आपका कॉनस्ट्रेशन लेवल बढ़ता है. ये फोटोज़ फायदेमंद इसलिए हैं, क्योंकि ये मदद करती हैं आपका ध्यान केंद्रित करने में. इन फोटोज़ में जानवर ढूंढने में आपको मजा तो आता ही है, साथ ही आपका माइंड स्ट्रॉन्ग होता है...
तो चलिए आज हम 'खोजो तो जानें' सीरीज़ के इस भाग में आपके सामने एक और फोटो पेश करते हैं. यकीन मानिए ये तस्वीर आपकी आंखों और दिमाग की खूब कसरत कराएंगी...
ढूंढ कर बताइए इस तस्वीर में एल्बीनो गिलहरी कहां छुपी हुई है... याद रहे आपके पास केवल 20 सेकंड हैं और चीटिंग बिल्कुल नहीं चलेगी...
क्या होती हैं एल्बीनो गिलहरियां
Albino Squirrels गिलहरियों की एक ऐसी प्रजाति है, जिसकी आंखें लाल या गुलाबी होती हैं. इस तरह की आंखें हर एल्बीनो जानवर में पाई जाती हैं. वजह है उनकी बॉडी में मेलेनिन की कमी होना. दरअसल, मेलेनिन की वजह से ही आंखों और फर का रंग गाढ़ा या डार्क होता है. एल्बीनिज्म एक जेनेटिक कंडीशन है, जो एक रिसेसिव जीन के कारण होती है. ये इंसानों में भी पाई जाती है, जिस वजह से उनके बाल, पलकें, भौएं. आदि सफेद होते हैं और आंखों का रंग भी हल्का होता है.
ऐसे ही और मजेदार पजल पाएं यहां-
***********
खोजो तो जानें: इस फोटो में छुपा है नन्हा सा खरगोश, 20 सेकंड में ढूंढ कर दिखाएं
***********
खोजो तो जानें: इस फोटो एक बिल्ली आपको ही देख रही है, क्या 20 सेकंड में ढूंढ सकते हैं?
***********
खोजो तो जानें: इस फोटो में छुपी है भेड़, ढूंढकर बताइए कितनी तेज है आपकी नजर
***********
***********
खोजो तो जानें: 30 सेकंड चैलेंज, इन पत्थरों के बीच छुपे खरगोश को ढूंढकर दिखाइए...
***********
खोजो तो जानें: सामने ही बैठा है डॉगी, मगर दिख नहीं रहा! क्या आप 20 सेकंड में ढूंढ सकते हैं?
***********
खोजो तो जानें: इस फोटो में बैठा है एक सांप, 20 सेकंड में ढूंढकर बताएं आपकी नजरें कितनी तेज हैं
क्या आपको मिली यह गिलहरी?
अगर हां, तो खुश हो जाएं क्योंकि आपकी नजर एकदम बाज सी है...
लेकिन, अगर नहीं मिली गिलहरी तो देखें यहां...
WATCH LIVE TV