नोएडा में मिहिर भोज के पोस्टर पर पोती कालिख: MP से उपजा जाति विवाद देश की राजधानी के मुहाने पर पहुंचा, माहौल खराब करने का प्रयास
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1012367

नोएडा में मिहिर भोज के पोस्टर पर पोती कालिख: MP से उपजा जाति विवाद देश की राजधानी के मुहाने पर पहुंचा, माहौल खराब करने का प्रयास

ममूरा की गली नंबर-7 के एंट्री पॉइंट पर एक बोर्ड लगा था, जिसपर 'गुर्जर सम्राट मिहिर भोज' लिखा हुआ था. बीती रात किसी शरारती तत्व ने इस बोर्ड पर कालिख पोत दी. सूरज उगते ही यह मामला सोशल मीडिया के जरिये वायरल हो गया...

नोएडा में मिहिर भोज के पोस्टर पर पोती कालिख: MP से उपजा जाति विवाद देश की राजधानी के मुहाने पर पहुंचा, माहौल खराब करने का प्रयास

गौतमबुद्ध नगर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर और चंबल अंचल में सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर उपजा जाति विवाद अब देश की राजधानी के ऐन मुहाने पर पहुंच चुका है. नोएडा के सेक्टर-66 स्थित ममूरा गांव में लगे गुर्जर सम्राट मिहिर भोज के बोर्ड पर बीती बुधवार रात कालिख पोत कर माहौल खराब करने का प्रयास किया गया है. गुरुवार सुबह को यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. मामला पुलिस के संज्ञान में आया तो मौके पर पहुंच कर पुलिस की टीम ने कालिख को हटा दिया. फिलहाल, थाना फेज-3 पुलिस ने अज्ञात शरारती तत्वों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और अनुमति के बिना बोर्ड लगाने वाले को भी ढूंढकर उसके खिलाफ कार्रवाई करने का प्रयास किया जा रहा है.

अब पूरे यूपी में हो जाएंगे मेडिकल कॉलेज: 16 पिछड़े जिलों में भी मेडिकल कॉलेज बनाने की कवायद शुरू

जानकारी के मुताबिक, ममूरा की गली नंबर-7 के एंट्री पॉइंट पर एक बोर्ड लगा था, जिसपर 'गुर्जर सम्राट मिहिर भोज' लिखा हुआ था. बीती रात किसी शरारती तत्व ने इस बोर्ड पर कालिख पोत दी. सूरज उगते ही यह मामला सोशल मीडिया के जरिये वायरल हो गया. हालांकि, जैसे ही पुलिस को जानकारी मिली, यह बोर्ड साफ कर दिया गया.

ताश के पत्तों के जैसे ढहे मकान: नैनीताल की गौला नदी लील गई कई आशियाने, पढ़िए ग्राउंड रिपोर्ट

यहां से शुरू हुआ मिहिर भोज के नाम पर जाति विवाद
दरअसल, बीते सितंबर की 8 तारीख को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में नगर निगम ने शिवपुरी लिंक रोड पर सम्राट मिहिर भोज की एक प्रतिमा स्थापित की थी. इस प्रतिमा की शिलापट्टिका पर लिखा था- गुर्जर सम्राट मिहिर भोजय. इसे देखते हुए क्षत्रिय समाज ने विरोध शुरू कर दिया था. क्षत्रिय समाज यह दावा करता है कि सम्राट मिहिर भोज गुर्जर नहीं, बल्कि क्षत्रिय ही थे. साथ ही, उनका यह भी कहना है कि महापुरुषों की प्रतिमाओं पर उनकी जाति का उल्लेख करना सही नहीं है. अब दोनों समाजों में यह विवाद है कि दोनों ही सम्राट मिहिर भोज को अपनी-अपनी जाति का बता रहे हैं. 

IPS अफसरों की तबादला एक्सप्रेस: सरकार ने किए 6 अधिकारियों के तबादले, यहां देखें लिस्ट

सितंबर से गुर्जर-क्षत्रिय समाज आमने-सामने
इस मुद्दे को लेकर गुर्जर और क्षत्रिय समाज आमने-सामने आ गया है. हालांकि, यह मुद्दा अभी तक एमपी तक ही सीमित था, लेकिन नोएडा से आई यह घटना दर्शाती है कि लड़ाई राज्य से निकलकर यहां तक आने लगी है. फिलहाल, दोनों ही तरफ से सोशल मीडिया पर एक दूसरे पर अभद्र टिप्पणी का मामला सितंबर में सामने आया था.

WATCH LIVE TV

Trending news