उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में कहां कितना रिजर्वेशन? यहां जानें आरक्षित सीटों का पूरा ब्योरा
Advertisement
trendingNow11471821

उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में कहां कितना रिजर्वेशन? यहां जानें आरक्षित सीटों का पूरा ब्योरा

UP Municipal Polls: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर नगर निकाय चुनाव (Urban Local Bodies Election) के लिए तैयार है. चुनाव को लेकर परिसीमन जारी होने के बाद रिजर्वेशन पर भी अंतिम फैसला ले लिया गया है.

उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में कहां कितना रिजर्वेशन? यहां जानें आरक्षित सीटों का पूरा ब्योरा

UP Municipal Elections: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर नगर निकाय चुनाव (Urban Local Bodies Election) के लिए तैयार है. चुनाव को लेकर परिसीमन जारी होने के बाद रिजर्वेशन पर भी अंतिम फैसला ले लिया गया है. अब सिर्फ चनाव की तारीख की घोषणा का इंतजार है. आरक्षित सीटों की बात करें तो 17 नगर निगम में मेयर पद के लिए अनुसूचित जाति के लिए 2 सीटें रिजर्व की गई हैं. इन दो सीटों में एक सीट महिला के लिए आरक्षित होगी.

fallback

79 सीटें अनारक्षित

इसके साथ ही नगर निगम में पिछड़ा वर्ग के लिए 4 सीटें रिजर्व हैं. जिसमें 2 सीटों पर सिर्फ महिला उम्मीदवार ही चुनाव लड़ेंगी. उत्तर प्रदेश की 200 नगर पालिका परिषद सीटों में से अनुसूचित जाति के लिए 27 सीटें रिजर्व की गई हैं. पिछड़ा वर्ग के लिए 54 सीटें रिजर्व की गई हैं. इसके साथ ही 79 सीटें अनारक्षित रखी गई हैं. महिला उम्मीदवारों के लिए 40 सीटें रिजर्व हैं. 17 नगर निगमों में गाजियाबाद, फिरोजाबाद, कानपुर, लखनऊ, बरेली, वाराणसी, गोरखपुर के साथ शाहजहांपुर की सीटें अनारक्षित हैं.

73 सीट अनुसूचित जाति के लिए

इसके साथ ही 545 नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए 73 सीट अनुसूचित जाति के लिए , 01 सीट अनुसूचित जनजाति (महिला) के लिए, पिछड़ा वर्ग के लिए 147 सीटें रिजर्व की गई हैं. वहीं, अनारक्षित सीटों की संख्या 217 हैं और महिलाओं के लिए रिजर्व सीटों की संख्या 107 है.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news