Uttarakhand में उफान पर नदियां, हरिद्वार में पीली नदी से बचाए गए चार मजदूर
Advertisement
trendingNow1945096

Uttarakhand में उफान पर नदियां, हरिद्वार में पीली नदी से बचाए गए चार मजदूर

उत्तराखंड में लगातार बारिश (Uttarakhand Heavy Rain) हो रही है. राज्य की ज्यादातर नदियां उफान पर हैं इस बीच हरिद्वार पीली नदी में फंसे मजदूरों को बचा लिया गया है.

 

पीली नदी में फंसे चार मजदूरों को बचा लिया गया है.

देहरादून: उत्तराखंड के ज्यादातर स्थानों पर लगातार बारिश होने से प्रदेश में गंगा, यमुना जैसी प्रमुख नदियों के अलावा उनकी सहायक नदियां भी उफान पर हैं. हरिद्वार जिले की पीली नदी में फंसे चार श्रमिकों को पुलिस ने बचाव अभियान चलाकर सुरक्षित बाहर निकाल लिया है. उधर, अतिवृष्टि और आपदा राहत कार्यों में मदद के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने पिथौरागढ़ में दो महीने के लिए एक हेलीकॉप्टर तैनात करने के निर्देश दिए हैं.

  1. उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश ने बढ़ाई चिंता
  2.  गंगा, यमुना, भागीरथी सहित ज्यादातर नदियां उफान पर 
  3. पीली नदी में फंसे चार मजदूरों को बाहर निकाला गया

चार श्रमिकों को बचाया गया

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने एक ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी कि हरिद्वार जिले के श्यामपुर क्षेत्र में पीली नदी पर पुल निर्माण कार्य में लगे चार श्रमिक नदी का जल स्तर बढ़ने से वहीं फंस गए. उन्होंने बताया कि हांलांकि, पुलिस ने तुरंत बचाव अभियान चलाकर क्रेन की सहायता से सभी श्रमिकों को सुरक्षित बचा लिया.

 

राज्य की ज्यादातर नदियां उफान पर

इस बीच स्टेट ऑपरेशन सेंटर से मिली जानकारी के अनुसार, राज्य की ज्यादातर नदियां उफान पर हैं और गंगा, यमुना, भागीरथी, अलकनंदा, मंदाकिनी, पिंडर, नंदाकिनी, टोंस, सरयू, गोरी, काली, रामगंगा आदि नदियां चेतावनी स्तर से थोड़ा ही नीचे बह रही हैं. इन नदियों के स्तर की सतत निगरानी की जा रही है.

लगातार हो रही बारिश

देहरादून में भी शनिवार से शुरू हुआ बारिश का क्रम रुक-रुक कर लगातार जारी रहा. यहां विकासनगर में वर्षा के कारण एक पक्का मकान ढह गया जबकि परेड ग्राउंड स्थित जल संस्थान के कार्यालय परिसर में एक पेड़ गिर गया. रायपुर के कंडोली में भी वर्षा में एक झोंपड़ी बह गई. हांलांकि, इन घटनाओं में कोई जनहानि नहीं हुई.

यह भी पढ़ें: मॉनसून सत्र से सर्वदलीय बैठक में शामिल हुए PM मोदी, विपक्ष कल लेकर आएगा स्थगन प्रस्ताव

कई स्थानों पर भारी बारिश

पिछले 24 घंटे में प्रदेश के कई स्थानों पर भारी बारिश हुई जहां रायवाला में सर्वाधिक 120 मिलीमीटर, ऋषिकेश में 105.2 मिमी, कोटद्वार में 97 मिमी, खटीमा में 83 मिमी, मोहकमपुर में 80 मिमी, मसूरी में 70 मिमी, जसपूर में 50 मिमी और सहसपुर में 43 मिमी वर्षा दर्ज की गई.

(Input: भाषा)

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news