Veerappan: फॉरेस्ट अफसर के सिर से फुटबॉल खेलने वाला खूंखार, जिसका नाम रूह कंपा देता था
topStories1hindi1627706

Veerappan: फॉरेस्ट अफसर के सिर से फुटबॉल खेलने वाला खूंखार, जिसका नाम रूह कंपा देता था

Crimes of Veerappan: दुबले पतले शरीर और लंबी मूंछों वाला वो शख्स था वीरप्पन, जिसने कभी पुलिसवालों को मौत के घाट उतार दिया तो कभी फिल्म स्टार को ही अगवा कर लिया. कहा जाता है उसने 2000 से ज्यादा हाथियों को मौत की नींद सुला दिया था.

Veerappan: फॉरेस्ट अफसर के सिर से फुटबॉल खेलने वाला खूंखार, जिसका नाम रूह कंपा देता था

Veerappan Death Date: वो मौत का दूसरा नाम था. ओसामा बिन लादेन को पकड़ने में 10 साल लगे. लेकिन उसे पकड़ने में दो दशक तक पुलिसवालों ने सिर खपाया. उसका नाम किसी को भी खौफजदा करने के लिए काफी था. दुबले पतले शरीर और लंबी मूंछों वाला वो शख्स था वीरप्पन, जिसने कभी पुलिसवालों को मौत के घाट उतार दिया तो कभी फिल्म स्टार को ही अगवा कर लिया. कहा जाता है उसने 2000 से ज्यादा हाथियों को मौत की नींद सुला दिया था.


लाइव टीवी

Trending news