वसीम रिजवी के हिंदू बनने के बाद 'घर वापसी' कराने की बड़ी तैयारी, जानिए क्या है प्लान
Advertisement
trendingNow11050977

वसीम रिजवी के हिंदू बनने के बाद 'घर वापसी' कराने की बड़ी तैयारी, जानिए क्या है प्लान

Ghar Wapsi Campaign: दूसरे धर्म के उन लोगों की घर वापसी करवाई जाएगी, जिन्होंने हाल ही में हिंदू धर्म छोड़ा है. घर वापसी अभियान के लिए देशभर के सांसदों से मुलाकात की जाएगी.

प्रतीकात्मक फोटो | साभार- PTI

नई दिल्ली: अगले साल यूपी (UP) समेत देश के पांच राज्यों में चुनाव हैं. इससे पहले धर्मांतरण (Conversion) और घर वापसी (Ghar Wapsi) का मुद्दा एक बार फिर चर्चा में है. इस बीच विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने ऐलान किया है कि वो 20 दिसंबर से देश में धर्मांतरण के खिलाफ घर वापसी (Ghar Wapsi) अभियान चलाएगी. अपने अभियान में VHP के नेता अलग-अलग पार्टियों के सांसदों से मुलाकात करेंगे और धर्मांतरण के खिलाफ कानून (Law Against Conversion) बनाने को लेकर चर्चा करेंगे.

  1. शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन हैं वसीम रिजवी
  2. हिंदू बनने के बाद वसीम रिजवी का नाम बदला
  3. यति नरसिंहानंद ने कराई वसीम रिजवी की घर वापसी

हिंदू धर्म अपना चुके हैं वसीम रिजवी

बता दें कि हाल ही में शिया वक्फ बोर्ड (Shia Waqf Board) के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी (Wasim Rizvi) ने घर वापसी की थी. वसीम रिजवी ने हिंदू धर्म अपना लिया है. वसीम रिजवी का नाम अब जिंतेंद्र नारायण सिंह त्यागी हो गया है. वसीम रिजवी ने गाजियाबाद के डासना मंदिर (Dasna Temple) में हिंदू धर्म अपनाया. यति नरसिंहानंद सरस्वती (Yati Narsinghanand) ने उनकी घर वापसी कराई.

ये भी पढ़ें- 15 घंटे की रेड में मिले सिर्फ 17 हजार रुपये, कार्रवाई के बाद 7वें आसमान पर सपा का गुस्सा

चुनाव से पहले धर्मांतरण के मुद्दे ने पकड़ा जोर

पांच राज्यों में चुनाव से पहले एक बार फिर धर्मांतरण के मुद्दे ने जोर पकड़ लिया है. विश्व हिंदू परिषद ने ऐलान किया है कि घर वापसी अभियान चलाया जाएगा ताकि धर्मांतरण के खिलाफ कठोर कानून बने. शनिवार को विश्व हिंदू परिषद ने इसी मुद्दे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें संगठन ने ऐलान किया कि 20 दिसंबर से देश में धर्मांतरण के खिलाफ घर वापसी अभियान शुरू होगा.

क्या है विश्व हिंदू परिषद का प्लान?

इस अभियान को लेकर VHP के केंद्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने ज़ी न्यूज़ से खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने कहा कि वो उन लोगों की घर वापसी कराना चाहते हैं जो हाल ही में या फिर कुछ पीढ़ियों पहले दूसरा धर्म अपना चुके हैं.

ये भी पढ़ें- Omicron संकट बढ़ने से पहले मिली बड़ी कामयाबी, भारत में यहां हुआ 100 फीसदी टीकाकरण

ज़ी न्यूज़ के साथ खास बातचीत में आलोक कुमार ने धर्मांतरण के खिलाफ कानून बनाए जाने की मांग की. इस बीच उन्होंने ये भी कहा कि अगर कोई आदिवासी अपनी परंपराओं को छोड़कर कोई और धर्म अपनाता है तो उसे आरक्षण का लाभ नहीं मिलना चाहिए.

अपने इस अभियान को सफल बनाने के लिए VHP लगातार कई सांसदों से मिल रही है. उनका दावा है कि वो अब 329 सांसदों से मिल चुके और आने वाले समय में वो और सांसदों से मुलाकात करेंगे.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news