एडमिरल आर हरिकुमार ने संभाला नौसेनाध्यक्ष का पदभार, दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
Advertisement
trendingNow11037663

एडमिरल आर हरिकुमार ने संभाला नौसेनाध्यक्ष का पदभार, दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

Chief Of The Navy: एडमिरल आर हरि कुमार भारतीय नौसेना के विमानवाहक पोत आईएनएस विराट की कमान संभाल चुके हैं. वो पश्चिमी बेड़े के संचालन अधिकारी के रूप में काम कर चुके हैं.

एडमिरल आर हरि कुमार (फाइल फोटो) | साभार- एएनआई.

नई दिल्ली: पश्चिमी नौसेना कमान के प्रमुख रहे एडमिरल आर हरि कुमार (Vice Admiral R Hari Kumar) ने आज (मंगलवार को) नौसेनाध्यक्ष (Chief Of The Navy) का पदभार संभाल लिया. उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. एडमिरल आर हरि कुमार ने एडमिरल करमबीर सिंह (Admiral Karambir Singh) की जगह ली. 9 नवंबर को एडमिरल आर हरि कुमार को भारतीय नौसेना (Indian Navy) के प्रमुख के रूप में नामित किया गया था. एडमिरल करमबीर सिंह आज (30 नवंबर को) रिटायर हो जाएंगे.

  1. 39 साल से नौसेना में हैं एडमिरल आर हरि कुमार
  2. एडमिरल आर हरि कुमार को मिल चुका है परम विशिष्ट सेना मेडल
  3. पश्चिमी बेड़े के संचालन अधिकारी रह चुके हैं एडमिरल आर हरि कुमार

नौसेनाध्यक्ष बने एडमिरल आर हरि कुमार

बता दें कि एडमिरल आर हरि कुमार का जन्म 12 अप्रैल, 1962 को हुआ था. 1 जनवरी, 1983 को एडमिरल आर हरि कुमार को नौसेना की कार्यकारी शाखा में कमीशन दिया गया था. लगभग 39 साल की अपनी लंबी और विशिष्ट सेवा के दौरान, उन्होंने कमांड, स्टाफ और कई महत्वपूर्ण पदों पर रहकर काम किया. एडमिरल आर हरि कुमार आज नौसेनाध्यक्ष बन गए हैं.

अहम पदों पर रह चुके हैं एडमिरल आर हरि कुमार

एडमिरल हरि कुमार की समुद्री कमान में आईएनएस निशंक, मिसाइल कोरवेट आईएनएस कोरा और गाइडेड मिसाइल विध्वंसक आईएनएस रणवीर शामिल थे. उन्होंने भारतीय नौसेना के विमानवाहक पोत आईएनएस विराट की कमान भी संभाली. एडमिरल हरि कुमार ने पश्चिमी बेड़े के संचालन अधिकारी के रूप में काम किया.

ये भी पढ़ें- ईमानदारी पर भारी पड़ी बेरोजगारी! जानिए सरकारी नौकरी के लालच में क्यों फंसा भारत

एडमिरल आर हरि कुमार को मिल चुके हैं कई मेडल

जान लें कि एडमिरल हरि कुमार ने नेवल वॉर कॉलेज, यूएस, आर्मी वॉर कॉलेज, महू और रॉयल कॉलेज ऑफ डिफेंस स्टडीज, यूके से कोर्स किया है. उन्हें परम विशिष्ट सेवा मेडल (PVSM), अति विशिष्ट सेवा मेडल (AVSM) और विशिष्ट सेवा मेडल (VSM) से अलंकृत किया गया है.

LIVE TV

Trending news