Presidential Election: वेंकैया नायडू होंगे NDA के राष्ट्रपति उम्मीदवार? इन नेताओं से मुलाकात के बाद अटकलों का दौर
Advertisement
trendingNow11227902

Presidential Election: वेंकैया नायडू होंगे NDA के राष्ट्रपति उम्मीदवार? इन नेताओं से मुलाकात के बाद अटकलों का दौर

Presidential Election: गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जे पी नडडा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज दिल्ली में उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू (M. Venkaiah Naidu) से मुलाकात की. यह मुलाकात राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति चुनाव को लेकर अहम मानी जा रही है.

Presidential Election: वेंकैया नायडू होंगे NDA के राष्ट्रपति उम्मीदवार? इन नेताओं से मुलाकात के बाद अटकलों का दौर

Presidential Election 2022: राष्ट्रपति चुनावों को लेकर सभी राजनीतिक दलों में चर्चा है. विपक्ष की ओर से आज TMC नेता यशवंत सिन्हा के नाम का ऐलान कर दिया गया है, लेकिन भाजपा समर्थित NDA ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं. बता दें कि राष्ट्रपति का चुनाव 18 जुलाई को होना है और अभी तक भाजपा के नाम को लेकर सिर्फ कयास ही लगाए जा रहे हैं. 

बैठक के मायने

ऐसे में आपको बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जे पी नडडा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज दिल्ली में उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू (M. Venkaiah Naidu) से मुलाकात की. यह मुलाकात राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति चुनाव को लेकर अहम मानी जा रही है.

गौरतलब है कि उपराष्ट्रपति से बीजेपी अध्यक्ष नड्डा, गृह मंत्री शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मुलाकत के तीन ही कयास लगाए जा रहे हैं. 

1. वेंकैया नायडू को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया जा सकता है.

2. पार्टी उन्हें दोबारा उपराष्ट्रपति बनाना चाहती है.

3. उनका कार्यकाल बेहतर था.

यह भी पढ़ें: NSA डोभाल की चेतावनी पर ओवैसी का पलटवार, याद दिलाया चीन का 'अतिक्रमण'

राष्ट्रपति उम्मीदवार के नाम पर मंथन

बता दें कि अब भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम पर मंथन किया जाना है. कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस बैठक में शामिल हो सकते हैं.

ये भी पढे़ं- President Election 2022: अगर ये नेता राष्ट्रपति बना तो देश में बढ़ेगा आतंकवाद, बोले बीजेपी MP दिलीप घोष

NDA की जीत में इन दलों की अहम भूमिका

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति चुनाव में संख्या बल के आधार पर भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) मजबूत स्थिति में है और उसे अगर बीजू जनता दल (BJD) या आंध्र प्रदेश की सत्ताधारी वाईएसआर कांग्रेस (YSR Congress) जैसे दलों का समर्थन मिल जाए तो NDA की जीत सुनिश्चित है.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news