VIDEO: समय पर नहीं पहुंची एंबुलेंस, गर्भवती महिला को टोकरी में बैठकर पार कराई नदी; पहुंचाया अस्पताल
Advertisement
trendingNow1721848

VIDEO: समय पर नहीं पहुंची एंबुलेंस, गर्भवती महिला को टोकरी में बैठकर पार कराई नदी; पहुंचाया अस्पताल

सर्गुजा जिले के कदनई गांव में एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा हुई. उसे अस्पताल पहुंचाने के लिए परिवार वालों ने एंबुलेंस को फोन किया. लेकिन गांव में सड़क नहीं होने के कारण एंबुलेंस महिला को लेने नहीं पहुंच सकी. 

VIDEO: समय पर नहीं पहुंची एंबुलेंस, गर्भवती महिला को टोकरी में बैठकर पार कराई नदी; पहुंचाया अस्पताल

रायपुर: देश में एक तरफ कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर जारी है तो वहीं दूसरी तरफ कई राज्यों में बारिश ने तकबाही मचा रखी है. भारी बारिश के चलते असम और बिहार के कई जिले जलमग्न हैं. साथ ही कई राज्यों में नदियां उफान पर हैं और बाढ़ की स्थिति लगातार बनी हुई है. 

कोरोना का कहर औप प्रकृति की मार झेल रहे गांव कस्बे के लोगों के लिए समस्या तब और भी विकट हो जाती है जब गांव में कोई बीमार पड़ जाता है और उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाना जरूरी होता है. लेकिन सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं के अभाव में गांवों तक एंबुलेंस नहीं पहुंच पाती. ऐसे में कई बार गांव के लोग ही कंधों पर उठाकर मरीज को अस्पताल तक पहुंचाते हैं. कई बार या तो बीमार व्यक्ति की जान भी चली जाती है. 

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में COVID-19 का कहर नहीं हो रहा कम, मरने वालों की संख्या 15 हजार के पार

ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के सर्गुजा जिले में सामने आया है. कदनई गांव में एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा हुई. उसे अस्पताल पहुंचाने के लिए परिवार वालों ने एंबुलेंस को फोन किया. लेकिन गांव में सड़क नहीं होने के कारण एंबुलेंस महिला को लेने नहीं पहुंच सकी. 

ऐसे में महिला के परिवार वालों ने गांव के कुछ लोगों की मदद से महिला को मछली की टोकरी में बैठाकर अस्पताल तक पहुंचाने का इंतजाम किया. समाचार एजेंसी ANI ने घटना का एक मार्मिक वीडियो साझा किया है. जिसमें चार लोग महिला को कंधों पर उठाकर उफनती नदी पार करते हुए ले जा रहे हैं. 

गांव वालों ने महिला को नजदीक के सरकारी अस्पताल पहुंचा. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news