Weather Update: दिल्लीवालों को आज भी करना होगा लू का सामना, जानें अगले दो दिन कैसा रहेगा मौसम?
Advertisement

Weather Update: दिल्लीवालों को आज भी करना होगा लू का सामना, जानें अगले दो दिन कैसा रहेगा मौसम?

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि गुरुवार तक पंजाब, उत्तराखंड, हरियाणा और दिल्ली में लू चलने का अनुमान है. दक्षिण-पश्चिम मानसून 29 मई को केरल पहुंचा था और मंगलवार से इसके गति पकड़ने तथा आगे बढ़ने की उम्मीद है.

Weather Update: दिल्लीवालों को आज भी करना होगा लू का सामना, जानें अगले दो दिन कैसा रहेगा मौसम?

Weather Update: पाकिस्तान की ओर से चल रही शुष्क और गर्म पछुआ हवाओं की वजह से उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में गुरुवार तक ‘लू’ जारी रहने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिकों ने इसकी जानकारी दी. 

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की चेतावनी में कहा गया है कि मंगलवार को जम्मू संभाग, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम राजस्थान, उत्तरी झारखंड और विदर्भ, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में 8 जून तक और पंजाब, हरियाणा-दिल्ली और उत्तराखंड में 9 जून तक अलग-अलग स्थानों पर लू की स्थिति बने रहने की संभावना है. 

सोमवार को कितना रहा तापमान 

देश में सोमवार को उत्तर प्रदेश के बांदा और फतेहगढ़ सबसे गर्म स्थान रहें, जहां अधिकतम तापमान क्रमशः 46.8 डिग्री सेल्सियस और 46.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजस्थान के श्रीगंगानगर में पारा अधिकतम 46.3 डिग्री तक पहुंच गया, जबकि मध्य प्रदेश के खजुराहो और नौगांव में अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें- RS Election: इन विधायकों ने बढ़ाई कांग्रेस की धुकधुकी, हरियाणा में पार्टी को दे सकते हैं 'धोखा'

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि गुरुवार तक पंजाब, उत्तराखंड, हरियाणा और दिल्ली में लू चलने का अनुमान है. दक्षिण-पश्चिम मानसून 29 मई को केरल पहुंचा था और मंगलवार से इसके गति पकड़ने तथा आगे बढ़ने की उम्मीद है.

मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

आईएमडी ने सोमवार को कहा कि दिल्ली और पड़ोसी क्षेत्रों हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया गया है. आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक RK Jenamani ने कहा कि दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, यूपी और मध्य प्रदेश, राजस्थान के कुछ हिस्सों में 4 जून से भीषण लू चल रही है.

उन्होंने आगे कहा कि तापमान 44 से 47 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा है और यह चार दिनों तक जारी रहेगा. हम लोगों को सलाह देते हैं कि वे सावधानी से बाहर निकलें क्योंकि गर्मी का प्रकोप बहुत गंभीर है.

आईएमडी के वैज्ञानिक ने यह भी कहा कि भारत के उत्तर-पूर्वी हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है.उत्तर-पूर्वी हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है. असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश के लिए चेतावनी जारी की गई है. 

ये भी पढ़ें- पैगंबर विवाद में बीजेपी प्रवक्ताओं पर हुई कार्रवाई से AIMPLB संतुष्ट नहीं, रख दी ये नई डिमांड

 

 

 

 

Trending news