Trending Photos
नई दिल्लीः कोरोना महामारी के तीसरे झटके से उबर रहे दिल्लीवासियों के लिए राहत भरी खबर आई है. राष्ट्रीय राजधानी में जारी कोरोना प्रतिबंधों में आज गुरुवार को ढील देने का फैसला लिया गया है. राज्य में वीकेंड कोरोना कर्फ्यू को हटाने के साथ ऑड-इवेन व्यवस्था को भी खत्म कर दिया गया है. कोरोना के केस कम होने पर उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं.
कोरोना प्रतिबंधों में राहत को लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने कई ट्वीट किए हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली में COVID-19 स्थिति की समीक्षा के लिए DDMA के साथ 32वीं बैठक की. बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, सत्येंद्र जैन, नीति आयोग के डॉ वीके पॉल, आईसीएमआर के मुख्य सचिव प्रोफेसर बलराम भार्गव, एनसीडीसी के डॉ एसके सिंह, एनडीएमए के कृष्ण वत्स और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे
Chaired the 32nd meeting of DDMA to review the COVID-19 situation in Delhi along with Hon'ble CM @ArvindKejriwal,Hon’ble Ministers @SatyendarJain & @kgahlot,Dr VK Paul-NITIAayog,Chief Secy,Prof Balram Bhargava-ICMR,Dr SK Singh-NCDC,Sh Krishna Vatsa-NDMA &other senior officials. pic.twitter.com/1mbKEPlqPj
— LG Delhi (@LtGovDelhi) January 27, 2022
उपराज्यपाल अनिल बैजल ने स्वास्थ्य विभाग को कमजोर वर्गों पर विशेष ध्यान देने के साथ टीकाकरण कवरेज बढ़ाने और अस्पताल में भर्ती मरीजों का आवश्यक महामारी विज्ञान विश्लेषण करने की सलाह दी
उन्होंने सभी एजेंसियों पर कोविड उचित व्यवहार को सख्ती से लागू करने को सुनिश्चित करने और निगरानी को कम किए बिना सतर्क रहने पर जोर दिया. बैठक में वीकेंड कर्फ्यू हटाने के साथ-साथ ऑड-ईवन नियम के बिना बाजार खोलने की इजाजत दी गई. सरकारी दफ्तर भी अब पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे
रेस्टोरेंट-बार और सिनेमा हॉल 50% क्षमता के साथ संचालित करने की अनुमति दी गई है. शादी समारोह 50% क्षमता और अधिकतम 200 संख्या के साथ आयोजित किए जा सकेंगे.
डीडीएमए की बैठक में एजुकेशन इंस्टीट्यूट्स और स्कूल को अभी बंद रखने के लिए कहा गया है. स्कूलों को खोलने पर फैसला अगली बैठक में हो जा सकता है.
दिल्ली में कोरोना वायरस के नए मामलों में कमी देखने को मिल रही है. 26 जनवरी को दिल्ली में 7,498 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे. दिल्ली में संक्रमण दर 10.59 प्रतिशत पहुंच गई है.
LIVE TV