केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां का निधन, AIIMS में ली आखिरी सांस
Advertisement
trendingNow12248964

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां का निधन, AIIMS में ली आखिरी सांस

Jyotiraditya Scindia News: केंद्रीय मंत्री सिंधियां की माता जी का पिछले तीन महीने से एम्स में इलाज किया जा रहा था. वह निमोनिया के साथ-साथ सेप्सिस से भी पीड़ित थीं.

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां का निधन, AIIMS में ली आखिरी सांस

Jyotiraditya Scindia's mother passes away: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया (Madhavi Raje Scindia) का बुधवार सुबह दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में निधन हो गया. एक सूत्र ने यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि आज सुबह 9.28 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. वो बीते कुछ दिन से 'वेंटिलेटर' पर थीं. सूत्र ने ये भी बताया कि उनका पिछले तीन महीने से एम्स में इलाज किया जा रहा था. वह निमोनिया के साथ-साथ सेप्सिस से भी पीड़ित थीं. 

पिछले कुछ दिनों से माधवी राजे सिंधिया की सेहत क्रिटिकल स्टेज पर पहुंच गई थी. गुना संसदीय क्षेत्र बीजेपी उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत उनकी पत्नी प्रियदर्शिनी राजे व बेटे महाआर्यमन सिंधिया को बीच-बीच में चुनाव प्रचार छोड़कर दिल्ली जाना पड़ा था.

कल ग्वालियर में अंतिम संस्कार

दिल्ली में निधन के बाद माधवी राजे के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए मध्य प्रदेश के ग्वालियर लाया जाएगा. राजमाता का अंतिम संस्कार कल ग्वालियर में ही होगा. 

स्वास्थ्य लाभ के लिए चला पूजा-पाठ का दौर

सिंधिया की माता जी के निधन पर एमपी में शोक है. उनके परिजन और समर्थक इस मुश्किल घड़ी में उनके साथ हैं. अंतिम संस्कार उनके समर्थक अब उनकी माता जी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव के मतदान से पहले उनका ऑपरेशन होने की खबरें आई थीं. उनकी सेहत में सुधार के लिए पूजा-पाठ का दौर भी चला था. शिवपुरी में भी ज्‍योतिरादित्य सिंधिया के समर्थकों में चिंता थी इसलिए शिवपुरी में उनके समर्थकों ने सुंदरकांड के पाठ का आयोजन किया गया था.

(इनपुट: पीटीआई भाषा)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news