साल 2021 के पहले बड़े वैश्विक शिखर में 1,000 से अधिक वैश्विक नेता शामिल होंगे. छह दिन का शिखर सम्मेलन 24 से 29 जनवरी तक चलेगा. WEF का वार्षिक सम्मेलन इस साल मई में स्विट्जरलैंड (Switzerland) के दावोस के बजाय सिंगापुर (Singapore) में होगा.
Trending Photos
नई दिल्ली: वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (World Economic Forum) के दावोस एजेंडा सम्मेलन ( Davos Agenda 2021) का आज शुभारंभ होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 28 जनवरी को इस शिखर सम्मेलन में शिरकत करेंगे. गौरतलब है कि इस महत्वपूर्ण आयोजन में चीन (China) समेत दुनिया के कई नेता करेंगे शिरकत. कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी का असर 2020 के कई वैश्विक आयोजनों पर पड़ा.
इस साल 2021 के पहले बड़े वैश्विक शिखर में 1,000 से अधिक वैश्विक नेता शामिल होंगे. छह दिन का शिखर सम्मेलन 24 से 29 जनवरी तक चलेगा. WEF का वार्षिक सम्मेलन इस साल मई में स्विट्जरलैंड (Switzerland) के दावोस के बजाय सिंगापुर (Singapore) में होगा. सालाना सम्मेलन से पहले जिनेवा के संगठन द्वारा ये ऑनलाइन आयोजन किया जा रहा है. जिसे ‘दावोस एजेंडा’ का नाम दिया गया है.
WEF हर साल इसी समय पर वार्षिक सम्मेलन आयोजित करता है. जिसमें दुनियाभर के रईस और शक्तिशाली देश जुटते हैं.
ये भी पढ़ें- Alexei Navalny की रिहाई की मांग को लेकर रूस में सड़को पर उतरे लोग, 350 लोग हिरासत में; ये है मामला
कोविड-19 (Covid-19) की चुनौतियों के बीच यहां आर्थिक, पर्यावरणीय, सामाजिक और प्रौद्योगिकी से जुड़ी चुनौतियों पर चर्चा की जाएगी. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार यानी 28 जनवरी को इस शिखर सम्मेलन को संबोधित करेंगे. वहीं देश के कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar), स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन (Dr Harsh Vardhan) और पेट्रोलियम एवं इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) भी इस मंच से अपने विभाग की उपलब्धियों और चुनौतियों पर अपनी बात रखेंगे.
ये भी पढ़ें- Bird Flue के प्रकोप के बीच चिकन-अंडा खाएं या नहीं? सरकार ने जारी की गाइडलाइन
समिट में उद्योग जगत के दिग्गज आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra), उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) , गौतम अडाणी (Gautam Adani), रवि रुइया (Ravi Ruiya), ऋषद प्रेमजी, पवन मुंजाल, राजन मित्तल, सुनील मित्तल, अजय खन्ना, अजित गुलाबचंद, हरि एस भरतिया और संजीव बजाज भी सम्मेलन में शिरकत करेंगे.
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस भी एक सत्र को संबोधित करेंगे.
VIDEO