West Bengal Assembly Election 2021: जलपाईगुड़ी जिले में रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि हाल में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी इसलिए हुई क्योंकि, भाजपा चुनाव प्रचार के लिए भारी संख्या में बाहरी लोगों को बंगाल बुला रही है.
Trending Photos
जलपाईगुड़ी: देश के दूसरे राज्यों की तरह अब पश्चिम बंगाल में भी कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले बढ़ने लगे हैं. दूसरी तरफ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आरोप लगा रही हैं कि पश्चिम बंगाल में कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह बाहर से आए लोग हैं, जिन्हें यहां बीजेपी लेकर आई है. इस पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ने उनपर निशाना साधा है.
जलपाईगुड़ी जिले में रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि हाल में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी इसलिए हुई क्योंकि, भाजपा चुनाव प्रचार के लिए भारी संख्या में बाहरी लोगों को बंगाल बुला रही है.
इतना ही नहीं ममता बनर्जी ने पीएम मोदी के उन दावों को लेकर भी आलोचना की, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी ने ये कहा था कि पश्चिम बंगाल की 294 सीटों में से 100 सीटें बीजेपी पहले ही जीत चुकी है.
I am shocked to hear that she is abusing Modi Ji & Amit Shah Ji for the pandemic. But this is Mamata Banerjee's 'sanskar'. Modi Ji addresses her as 'didi' but she abuses our leadership from public platforms: Union Minister Smriti Irani (14.04) https://t.co/QFPJXHXIj6 pic.twitter.com/Zym7glx2PR
— ANI (@ANI) April 15, 2021
मुख्यमंत्री ने वैक्सीनेशन को लेकर भी मोदी सरकार पर ये आरोप लगाए कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेट करने की राज्य की मांग पर केंद्र की तरफ से कोई जवाब नहीं मिला है.
उधर, भाजपा ने कोविड 19 के मामलों पर ममता बनर्जी के आरोपों की निंदा की है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि मैं ये सुनकर दंग हूं कि वो महामारी के लिए पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर आरोप लगा रही हैं. लेकिन ये ममता बनर्जी के संस्कार हैं. मोदी जी उन्होंने दीदी कहकर संबोधित करते हैं और वो सार्वजनिक मंच पर बीजेपी की लीडरशिप के बारे में इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करती हैं.
टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए बुधवार 14 अप्रैल को केंद्र पर आरोप लगाए कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेट करने की मांग पर राज्य सरकार कोई सुनवाई नहीं कर रही. इससे कोरोना महामारी के फैलने को काफी हद तक कम किया जा सकता था.