West Bengal: TMC का प्रचार करने पहुंचीं Jaya Bachchan, J.P. Nadda बोले- UP में तो कभी दर्शन नहीं हुए
Advertisement

West Bengal: TMC का प्रचार करने पहुंचीं Jaya Bachchan, J.P. Nadda बोले- UP में तो कभी दर्शन नहीं हुए

BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जया बच्चन के प्रचार दौरे पर कटाक्ष करते हुए कहा, 'वो उत्तर प्रदेश से आती हैं, जहां मैं चुनाव प्रभारी था. वहां तो उनके दर्शन कभी नहीं हुए.'

West Bengal: TMC का प्रचार करने पहुंचीं Jaya Bachchan, J.P. Nadda बोले- UP में तो कभी दर्शन नहीं हुए

कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव (West Bengal Election) में चौथे चरण का प्रचार रफ्तार पकड़ रहा है. सोमवार को जहां भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (J.P. Nadda) ने कोलकाता के टॉलीगंज इलाके में रोड शो किया. वहीं, बॉलीवुड अभिनेत्री और सपा सांसद जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने TMC के समर्थन में प्रचार किया.

'ममता को नमस्कार करना चाहती है जनता'

रोड शो के दौरान नड्डा ने ममता सरकार पर हमला करते हुए कहा, 'बंगाल की जनता आजाद होना चाहती है. गुंडागर्दी और कटमनी से मुक्ति पाना चाहती है. ममता बनर्जी को नमस्कार करना चाहती है. बंगाल की जनता मन बना चुकी है. इस बार BJP को विधान सभा चुनाव में 200 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल होगी.'

ये भी पढ़ें:- रेप से बचने के लिए इमरान ने दी बु्र्का पहनने की सलाह, लोगों ने इस तरह उड़ाया मजाक

'UP में तो कभी दर्शन नहीं हुए'

इतना ही नहीं, नड्डा ने TMC के समर्थन में चुनाव प्रचार करने आईं जया बच्चन पर भी निशाना साधा और कहा, 'प्रजातंत्र है, सबको अधिकार है. उत्तर प्रदेश से वे आती हैं, जहां का मैं चुनाव प्रभारी था. वहां तो उनके दर्शन नहीं हुए. खैर उनका भी स्वागत है.'

ये भी पढ़ें:- Google ने कर दी गलती! पति संग बनाया गया महिला का रोमांटिक वीडियो मां को भेजा

जया बच्चन ने TMC के लिए किया प्रचार

दरअसल, तृणमूल कांग्रेस (TMC) सुप्रीमो ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के समर्थन में अब BJP विरोधी पार्टियां एकजुट होने लगी हैं. झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की सभा के बाद, आज समाजवादी पार्टी (SP) की राज्य सभा सांसद जया बच्चन (Jaya Bachchan) भी TMC उम्मीदवारों के समर्थन में रैली करने पहुंची. इस दौरान उन्होंने BJP पर हमला करते हुए कहा, 'बंगालियों को धमकाकर कोई भी कभी कामयाब नहीं हुआ है.'

ये भी पढ़ें:- कभी यहां थी US के कोरोना स्ट्रेन की दहशत, अब वहां मिला कोरोना का पहला इंडियन Variant

'ममता की आलोचना करने वालो- शर्म करो'

उन्होंने कहा, 'मैं SP प्रमुख अखिलेश यादव के निर्देश पर यहां तृणमूल के लिए प्रचार करने आई हूं. ममता बनर्जी बंगाल में लोकतंत्र के लिए अकेले लड़ाई लड़ रही हैं. उनका पैर टूट गया है, लेकिन फिर उन्होंने हार नहीं मानी है. वह बंगाल के लोगों के अधिकारों और सम्मान के लिए लड़ रही हैं. यह महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित राज्य है. जो उनकी आलोचना करते हैं, उनके लिए मैं सिर्फ यह कहना चाहूंगी, शर्म करो, शर्म करो.

LIVE TV

Trending news