ममता बनर्जी का 'संविधान बचाओ' धरना जारी, CBI आज जाएगी सुप्रीम कोर्ट
Advertisement
trendingNow1495592

ममता बनर्जी का 'संविधान बचाओ' धरना जारी, CBI आज जाएगी सुप्रीम कोर्ट

कोलकाता में कोलकाता पुलिस कमिश्‍नर राजीव कुमार से पूछताछ करने गई सीबीआई की टीम को राज्‍य पुलिस ने हिरासत में ले लिया था. इसके बाद हालात अचानक बदल गए.

ममता बनर्जी केंद्र सरकार के खि‍लाफ रव‍िवार रात से धरने पर बैठी हैं. फोटो : एएनआई

कोलकाता: पश्‍च‍िम बंगाल में रविवार को उस समय अभूतपूर्व स्‍थ‍िति बन गई, जब कोलकाता पुलिस कमिश्‍नर राजीव कुमार से पूछताछ करने गई सीबीआई की टीम को राज्‍य पुलिस ने हिरासत में ले लिया. इसके बाद सीबीआई की टीम को हिरासत में लेकर पुलिस स्‍टेशन ले जाया गया. ये मामला शारदा चिट फंड से जुड़ा हुआ है. इसी मामले में जब सीबीआई के अध‍िकारी कोलकाता कम‍िश्‍नर राजीव कुमार से पूछताछ करने गए थे. इसके बाद सीबीआई अफसरों को हिरासत में ले लिया गया.

संभवत: इति‍हास में ये पहली बार हो रहा है, जब पुलिस ने सीबीआई अधि‍कारि‍यों को ही ग‍िरफ्तार कर लिया. सूत्रों के अनुसार, मौके पर पुल‍िस और अ‍ध‍िकार‍ियों के बीच हाथापाई भी हुई. कोलकाता पुल‍िस ने सीबीआई के 5 अध‍िकार‍ियों को गि‍रफ्तार कर लि‍या. हालांक‍ि बाद में उन्‍हें छोड़ भी दि‍या गया. लेक‍िन उससे पहले ममता बनर्जी धरने पर बैठ गईं. उनके साथ पुल‍िस कम‍िश्‍नर और दूसरे अध‍िकारी भी धरने पर बैठ गए. उनका धरना सोमवार को भी जारी रहेगा. सूत्रों की मानें तो ममता कैब‍िनेट की मीटि‍ंग सोमवार को धर्मतल्‍ला एर‍िया में सड़क पर उसी जगह होगी, जहां धरना प्रदर्शन चल रहा है. आज सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी सीबीआई

उधर, सीबीआई सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है. सुबह 10.30 बजे इस मामले में सुनवाई हो सकती है. सुप्रीम कोर्ट में सीबीआई का पक्ष तुषार मेहता रखेंगे. वहीं पश्‍‍िचम बंगाल सरकार का पक्ष कांग्रेस के नेता अभ‍िषेक मनु स‍िंघवी रखेंगे. पश्‍च‍िम बंगाल सरकार के सूत्रों की मानें तो सोमवार को ममता बनर्जी फोन के माध्‍यम से विधानसभा को संबाेध‍ित करेंगी. इधर, बंगाल प्रशासन के अध‍िकारियों ने राज्‍यपाल से मिलकर राज्‍य के हालात के बारे में जानकारी दी. उससे पहले सीबीआई के अध‍िकार‍ियों ने राज्‍यपाल से मिलने का समय मांगा था.

ममता ने केंद्र सरकार पर साधा न‍िशाना
कोलकाता में उपजे संकट के बाद ममता बनर्जी ने पुल‍िस कम‍िश्‍नर के घर से बाहर आकर पीएम मोदी पर तीखा हमला बोला. उन्‍होंने कहा, इन सबके पीछे केंद्र सरकार जिम्‍मेदार है. इसके बाद ममता बनर्जी कोलकाता में धरने पर बैठ गईं. अब इस मुद्दे पर उन्‍हें द‍िल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरव‍िंद केजरीवाल और यूपी के पूर्व सीएम अख‍िलेश यादव का साथ मिला है. सोमवार को केजरीवाल उनके समर्थन में कोलकाता जा सकते हैं. उधर, सड़कों पर व‍िरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं. तृणमूल के कार्यकर्ताआें ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दि‍या है.

इससे पहले पुल‍िस ने कोलकाता में सीबीआई दफ्तर पर कब्‍जा कर लिया. उधर, जब ये हाईप्रोफाइल ड्रामा चल रहा था, उसी समय मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी पुलिस कम‍िश्‍नर से मिलने के लिए पहुंच गईं. जब सीबीआई के अध‍िकारी पुलिस कम‍िश्‍नर से पूछताछ करने के लिए पहुंचे तो पुल‍िसकर्म‍ियों के साथ उनकी झूमा झटकी भी हुई. गौरतलब है क‍ि पश्‍‍िचम बंगाल सरकार ने सबसे पहले ये रोक लगाई थी कि उसके राज्‍य में सीबीआई बि‍ना उसकी अनुमत‍ि के कोई एक्‍शन नहीं लेगी. अब बीेजेपी सवाल उठा रही है कि ममता बनर्जी आख‍िरकार सीबीआई से इतना क्‍यों डर रही हैं.

मीड‍िया र‍िपोर्ट के अनुसार, पूछताछ करने आए अ‍ध‍िकार‍ियों के ड्राइवर को सबसे पहले वहां से हटाया गया. उसके बाद पुल‍िस ने एक के बाद एक दूसरे अध‍िकारियों को उठाकर पुल‍िस स्‍टेशन भेज दिया.

बीजेपी महिला मोर्चा की अध्‍यक्ष लॉकेट चटर्जी ने कहा है कि भ्रष्‍टाचार के खिलाफ सर्ज‍िकल स्‍ट्राइक शुरू हो गई है. अब उनका काउंटडाउन शुरू हो गया है. उधर मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि राजीव कुमार एक बेहतरीन अधिकारी हैं, उनकी इमानदारी सवालों से परे है.

सीबीअाई के दोनों क्षेत्रीय दफ्तरों को घेरा
विधाननगर पुलि‍स ने सीबीआई के क्षेत्रीय दफ्तर को घेर ल‍िया गया. कोलकाता के सीजीओ कॉम्‍पलेक्‍स में मौजूद सीबीआई के दफ्तर पर पुलि‍स ने अपना कब्‍जा कर लिया है. इसके अलावा कोलकाता में दूसरे दफ्तर को भी पुल‍िस ने घेर लिया है.

ज्‍वाइंट डायरेक्‍टर को भी ग‍िरफ्तार करने की आशंका
सीबीआई का कहना है क‍ि ममता बनर्जी की पुल‍िस अब सीबीआई के ज्‍वाइंट डायरेक्‍टर पंकज श्रीवास्‍तव को ग‍िरफ्तार कर सकती है. सीबीआई का आराेप है क‍ि पुलि‍स वहां पर रखे कई अहम दस्‍तावेज नष्‍ट कर सकती है.इसल‍िए अब इस मामले में राज्‍यपाल को तुरंत दखल देना चाह‍िए.

Trending news