पश्िचम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के केंद्र के खिलाफ धरने पर बैठने के साथ ही पूरे प्रदेश में बड़ी संख्या में विराेध प्रदर्शन शुरू हो गए.
Trending Photos
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में एक बड़े राजनीतिक घटनाक्रम में चिटफंड घोटालों के सिलसिले में कोलकाता के पुलिस आयुक्त राजीव कुमार से पूछताछ के लिए पहुंची केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारियों की एक टीम को रविवार को पुलिस की जीपों में बिठा कर एक पुलिस थाने ले जाया गया और फिर उन्हें वहां हिरासत में ले लिया गया. इसके बाद ममता बनर्जी कोलकाता पुलिस कमिश्नर से मिलने पहुंचीं. इसके बाद वह केंद्र सरकार के खिलाफ हमला बोलते हुए धरने पर बैठ गईं.
हालांकि इसके बाद सीबीआई के सभी अधिकारियों को छोड़ दिया गया. लेकिन इसके बाद पूरे बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. कई जगह पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के पुतले जलाए गए. जगह जगह केंद्र सरकार के खिलाफ नारे भी लगाए गए.
West Midnapore: TMC workers stage 'rail roko protest' at Midnapore Railway Station over the ongoing CBI issue. #WestBengal pic.twitter.com/8lIQVsWJT7
— ANI (@ANI) February 3, 2019
पश्चिम मिदनापुर में तृणमूल के कार्यकर्ताओं ने रेल रोको अभियान शुरू कर दिया. इसके बाद रेलवे स्टेशन पर कई गाड़ियों को रोक दिया गया. कई जगह कार्यकर्ता पटरियों पर लेट गए.
Hooghly: TMC workers stage a 'rail roko protest' in Rishra over the ongoing CBI issue pic.twitter.com/uQwdwfudha
— ANI (@ANI) February 3, 2019
हुगली के रिषरा में भी रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों को रो दिया गया.
West Bengal: Visuals of TMC workers burning an effigy of Prime Minister Narendra Modi in Asansol over the ongoing CBI issue. pic.twitter.com/DiYkBzaK2g
— ANI (@ANI) February 3, 2019
West Bengal: TMC workers stage a protest in Asansol over the ongoing CBI issue. pic.twitter.com/qHjVuzZcyW
— ANI (@ANI) February 3, 2019
इसके अलावा भी प्रदेश के कई हिस्सों में प्रदर्शन हुए. इसमें जगह पुतले जलाए गए.