Trending Photos
चंडीगढ़: पंजाब (Punjab) में विधान सभा चुनाव 2022 (Assembly Election 2022) के लिए मतदान 20 फरवरी को हो चुका है. पंजाब में विधान सभा चुनाव एक चरण में संपन्न हुआ. पंजाब में कई पार्टियों के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही है. इस बीच पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने बताया कि पंजाब चुनाव में अगर कांग्रेस (Congress) नहीं जीती तो क्या होगा?
सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि अगर कांग्रेस के बजाय आप सत्ता में आती है, तो कोई बदलाव नहीं होगा क्योंकि उनके पास वो राजनीतिक नेता हैं जो हर तरफ से खारिज हो चुके हैं. वो न तो क्रांतिकारी हैं और न ही वो भगत सिंह के शिष्य हैं. ऐसा बयान देकर सीएम चन्नी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा. मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल झूठे हैं.
If instead of Congress, AAP comes to power (in Punjab), there will be no change, as they have political leaders who get rejected from all sides. They're neither revolutionary nor is he (Arvind Kejriwal) a Bhagat Singh disciple: Punjab CM & Congress leader Charanjit Singh Channi pic.twitter.com/YY4e3N1o7M
— ANI (@ANI) February 20, 2022
चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, पंजाब विधान सभा चुनाव में रविवार को 65.50 फीसदी वोटिंग हुई. ये पिछले विधान सभा चुनाव के मुकाबले करीब साढ़े 12 प्रतिशत कम है. 2017 में पंजाब विधान सभा चुनाव में 77 फीसदी वोटिंग हुई थी.
वहीं कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू 5 साल तक जनता के बीच नहीं गए. सिद्धू के कठोर शब्द लोगों को चुभते हैं. ये कांग्रेस की जीत को भी प्रभावित कर सकता है.
VIDEO: जब एक कार्यकर्ता ने छुए PM मोदी के पैर, जानिए फिर प्रधानमंत्री ने क्या किया
गौरतलब है कि पंजाब में कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, शिरोमणि अकाली दल-बीएसपी गठबंधन, बीजेपी-पीएलसी गठबंधन के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही है. पंजाब विधान सभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे. पंजाब में किसी को भी बहुमत मिलने की उम्मीद नहीं है.
LIVE TV