Advertisement
trendingPhotos828469
photoDetails1hindi

Kerala: ऐसी है IPS Aishwarya Dongre की लाइफ, छोटी सी गलती पर महिला कांस्टेबल को दे चुकी हैं सजा

कोच्चि: केरल (Kerala) में आईपीएस ऑफिसर ऐश्वर्या डोंगरे (IPS Aishwarya) द्वारा एक महिला कांस्टेबल पर बेवजह अपने पद की हेकड़ी दिखाने का मामला सामने आया है. आईपीएस ऐश्वर्या डोंगरे ने एक महिला कांस्टेबल को सजा देते हुए सिर्फ इसलिए पुलिस स्टेशन की सुरक्षा से हटाकर ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी पर भेज दिया क्योंकि उसने आईपीएस ऐश्वर्या को सादी वर्दी में पहचाना नहीं था. जिसके बाद केरल पुलिस एसोसिएशन ने आईपीएस ऐश्वर्या के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और ये मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया. जानिए आईपीएस अधिकारी ऐश्वर्या डोंगरे के बारे में...

आईपीएस ऐश्वर्या डोंगरे ने छोटी उम्र में हासिल किया ऊंचा पद

1/5
आईपीएस ऐश्वर्या डोंगरे ने छोटी उम्र में हासिल किया ऊंचा पद

जान लें कि पर्सनल लाइफ में कोच्चि की नई डीसीपी (DCP) आईपीएस ऑफिसर ऐश्वर्या डोंगरे (IPS Aishwarya) काफी कूल हैं. उन्हें घूमना-फिरना बहुत पसंद है. छोटी उम्र में ही आईपीएस ऐश्वर्या डीसीपी बन चुकी हैं. गौरतलब है कि कोरोना काल में आईपीएस ऐश्वर्या काफी मुस्तैद दिखी थीं. उन्होंने उस दौरान कई जगहों पर निरीक्षण भी किया था. आईपीएस ऐश्वर्या की काम करते वक्त की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर हैं. इनमें मौके पर जाकर निरीक्षण करना व पुलिस अधिकारियों से बातचीत करना शामिल है.(फोटो साभार: TheSeekCrat)

कांस्टेबल की छोटी सी गलती पर नाराज हो गईं IPS अधिकारी ऐश्वर्या

2/5
कांस्टेबल की छोटी सी गलती पर नाराज हो गईं IPS अधिकारी ऐश्वर्या

बता दें कि केरल के कोच्चि जिले में 1 जनवरी 2021 को आईपीएस ऑफिसर ऐश्वर्या डोंगरे (IPS Aishwarya) ने डिप्टी पुलिस कमिश्नर का पदभार संभाला था. फिर एक दिन आईपीएस ऐश्वर्या शहर के नॉर्थ टाउन पुलिस स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंच गईं, लेकिन सादी वर्दी में. उन्होंने अपनी सरकारी गाड़ी को भी पुलिस स्टेशन से थोड़ी दूर पार्क किया और दनदनाते हुए पुलिस स्टेशन में प्रवेश करने लगीं. ऐसे में थाने के मेन गेट पर तैनात महिला कांस्टेबल ने आईपीएस ऐश्वर्या को नहीं पहचाना क्योंकि न तो वो वर्दी में थीं और ना ही वो सरकारी गाड़ी में आई थीं. लेकिन इस बात पर आईपीएस ऐश्वर्या बहुत नाराज हो गईं और महिला कांस्टेबल के खिलाफ कार्रवाई कर दी.(फोटो साभार: @kochicitypolice)

IPS अधिकारी ऐश्वर्या की कांस्टेबल के खिलाफ कार्रवाई पर दलील

3/5
IPS अधिकारी ऐश्वर्या की कांस्टेबल के खिलाफ कार्रवाई पर दलील

मीडिया को दिए बयान में आईपीएस ऐश्वर्या (Aishwarya IPS) ने कहा कि उन्होंने महिला कांस्टेबल को इसलिए पुलिस स्टेशन की सुरक्षा से हटाकर ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी पर भेज दिया क्योंकि जब वो पुलिस स्टेशन पहुंचीं तो महिला पुलिस कांस्टेबल अलर्ट नहीं थी. जबकि पुलिस स्टेशन की सुरक्षा की जिम्मेदारी सबसे ज्यादा मेन गेट पर तैनात पुलिसकर्मी की होती है.(फोटो साभार: TheSeekCrat)

केरल पुलिस एसोसिएशन ने IPS अधिकारी ऐश्वर्या के खिलाफ खोला मोर्चा

4/5
केरल पुलिस एसोसिएशन ने IPS अधिकारी ऐश्वर्या के खिलाफ खोला मोर्चा

महिला पुलिस कांस्टेबल पर कार्रवाई के बाद केरल पुलिस एसोसिएशन ने आईपीएस ऐश्वर्या (Aishwarya IPS) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. पुलिस एसोसिएशन ने आईपीएस ऐश्वर्या के फैसले को वापस लेने और महिला कांस्टेबल के साथ इंसाफ करने की मांग की.(फोटो साभार: @kochicitypolice)

IPS अधिकारी ऐश्वर्या को दी गई चेतावनी

5/5
IPS अधिकारी ऐश्वर्या को दी गई चेतावनी

कोच्चि में महिला पुलिस कांस्टेबल को हटाए जाने के मामले को तूल पकड़ता देख कोच्चि के सिटी पुलिस कमिश्नर नागाराजू ने आईपीएस ऐश्वर्या को चेतावनी दी कि आगे कभी ऐसी गलती नहीं होनी चाहिए. द इंडियन एक्सप्रेस से सिटी पुलिस कमिश्नर नागाराजू ने कहा कि आईपीएस ऐश्वर्या अभी यंग हैं. उन्हें ज्यादा अनुभव नहीं है, इसलिए उनसे ऐसी गलती हो गई.(फोटो साभार: TheSeekCrat)

ट्रेन्डिंग फोटोज़