'जब लोकतंत्र का मजाक बनाया जा रहा हो तो हम सिर झुकाकर विधानसभा में नहीं बैठ सकते'
Advertisement

'जब लोकतंत्र का मजाक बनाया जा रहा हो तो हम सिर झुकाकर विधानसभा में नहीं बैठ सकते'

आंध्र प्रदेश में विपक्षी दल वाईएसआर कांग्रेस ने दल बदलकर सत्तारूढ़ तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) में शामिल हुए 20 विधायकों को तुरंत अयोग्य करार देने की मांग को लेकर विधानसभा के आगामी सत्र का बहिष्कार करने का फैसला लिया है.

 वाईएसआर कांग्रेस के प्रमुख वाई.एस. जगनमोहन रेड्डी : फाइल फोटो

अमरावती: आंध्र प्रदेश में विपक्षी दल वाईएसआर कांग्रेस ने दल बदलकर सत्तारूढ़ तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) में शामिल हुए 20 विधायकों को तुरंत अयोग्य करार देने की मांग को लेकर विधानसभा के आगामी सत्र का बहिष्कार करने का फैसला लिया है. वाईएसआर कांग्रेस ने यह भी मांग की कि दल बदलकर दूसरी पार्टी में शामिल होने वाले जिन चार विधायकों को मंत्री बनाया गया है, उन्हें सरकार से तुरंत बर्खास्त किया जाए.

  1.  20 विधायकों को तुरंत अयोग्य करार देने की मांग की गई है. 
  2. दूसरी पार्टी में शामिल होने वाले चार विधायकों को मंत्री बनाया गया है. 
  3. विधानसभा के सत्र के 10 नवंबर को शुरू होने की संभावना है.

यह भी पढ़े- पुलिस ने जगन का उपवास तुड़वाया, वाईएसआर कांग्रेस ने की आंदोलन की घोषणा

पार्टी के विधायक दल के उप नेता पी. रामचंद्र रेड्डी ने आज कहा कि जब लोकतंत्र का मजाक बनाया जा रहा हो तो हम सिर झुकाकर विधानसभा में नहीं बैठ सकते. इसलिए हमने विधानसभा के सत्र का बहिष्कार करने का फैसला लिया है. विधानसभा के सत्र के 10 नवंबर को शुरू होने की संभावना है.

उन्होंने कहा कि हम तब तक विधानमंडल में शामिल नहीं होंगे जब तक तेदेपा में शामिल हुए विधायकों को अयोग्य करार नहीं दे दिया जाता. 

 

 

Trending news