Covax Facility WHO Update: वैश्विक संस्था के प्रमुख टेड्रोस अदनोम घेब्रेयियस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने कहा, ‘एक बार जब भारत में विनाशकारी प्रकोप कम हो जाएगा, तो जरूरी है कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) वापस पटरी पर लौटे और कोवैक्स (Covax) के लिए अपनी आपूर्ति प्रतिबद्धताओं को पूरा करे.’
Trending Photos
न्यूयॉर्क: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख टेड्रोस अदनोम घेब्रेयियस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने कहा है कि भारत में विनाशकारी कोविड-19 (Covid-19) का प्रकोप कम होने के बाद सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) को वैक्सीन की आपूर्ति के लिए कोवैक्स (Covax) प्रतिबद्धताओं को पूरा करना होगा. आपको बता दें कि कोवैक्स पूरी दुनिया के लिए कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की आपूर्ति के लिए चलाई जा रही एक वैश्विक पहल है.
WHO के महानिदेशक ने अपनी डेली प्रेस ब्रीफिंग में आज कहा कि दुनिया भर में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी के चलते वैश्विक वैक्सीन आपूर्ति प्रभावित हुई है और कौवैक्स के पास पहले ही जून के अंत तक 19 करोड़ खुराक की कमी है.
कोवैक्स यानी वैश्विक कोविड वैक्सीन समता योजना, के तहत अब तक 124 देशों को 6.5 करोड़ वैक्सीन दी गईं, लेकिन यह उन देशों और विनिर्माताओं पर निर्भर है, जिन्हें अपनी प्रतिबद्धताएं पूरी करनी हैं.
ये भी पढ़ें- PM Modi ने देश के 46 DM से की बात, Corona से जंग में कंटेनमेंट जोन और एग्रेसिव टेस्टिंग को बताया सबसे बड़ा हथियार
घेब्रेयियस ने कहा, ‘एक बार जब भारत में विनाशकारी प्रकोप कम हो जाएगा, तो जरूरी है कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया वापस पटरी पर लौटे और कोवैक्स के लिए अपनी आपूर्ति प्रतिबद्धताओं को पूरा करे.’
ये भी पढ़ें - Coronavirus महामारी का कहर, Twins की मौत; एक साथ हुए पैदा और साथ ही खत्म हुई जिंदगी
संयुक्त राष्ट्र (UN) की बच्चों की एजेंसी यूनिसेफ ने भी कहा है कि भारत में कोरोना वायरस के मामलों (Coronavirus Crisis India) में विनाशकारी वृद्धि के चलते कौवैक्स के तहत टीके की आपूर्ति प्रभावित हुई है.
(इनपुट भाषा से)
LIVE TV