Jahangirpuri Violence: ZEE NEWS के पास गुलाम रसूल उर्फ गुल्ली की कुंडली, जहांगीरपुरी हिंसा में पिस्टल देने का आरोप
Advertisement
trendingNow11158731

Jahangirpuri Violence: ZEE NEWS के पास गुलाम रसूल उर्फ गुल्ली की कुंडली, जहांगीरपुरी हिंसा में पिस्टल देने का आरोप

Jahangirpuri clash: पुलिस अधिकारियों के मुताबिक गुल्ली भी जहांगीरपुरी इलाके के सी ब्लॉक में रहता है. इसी ब्लॉक में अन्य आरोपी भी रहते हैं. गुल्ली की गिरफ्तारी के बाद अब उसकी क्राइम कुंडली भी दुनिया के सामने आ गई है.

Jahangirpuri Violence: ZEE NEWS के पास गुलाम रसूल उर्फ गुल्ली की कुंडली, जहांगीरपुरी हिंसा में पिस्टल देने का आरोप

Gulam rasool Gilli Crime Profile: जहांगीरपुरी हिंसा में आरोपियों को हथियार मुहैया करने वाले आरोपी गुलाम रसूल उर्फ गुल्ली को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है. गुल्ली से पूछताछ जारी है. इलाके में बिगड़ी कानून व्यवस्था की जांच के दौरान एक नाबालिग आरोपी ने गुल्ली के नाम का खुलासा किया था. उसके बाद से ही एक टीम स्थानीय बदमाश गुल्ली को तलाश कर रही थी.

गुलाम रसूल की क्राइम कुंडली

जहांगीरपुरी में हुए टकराव के दौरान एक और दंगाई गुलाम रसूल उर्फ गुल्ली (Gulam Rasool Gulli) के डोजियर की कॉपी यानी क्रिमिनल कुंडली ZEE NEWS के पास मौजूद है. आपको बता दें कि शोभा यात्रा के दौरान दंगा कराने के अलावा इस गुल्ली पर ये आरोप भी हैं कि उसने असलम और सोनू चिकना को पिस्टल सप्लाई की थी. हालांकि इन आरोपों में कितनी हकीकत है इसकी जांच क्राइम ब्रांच कर रही है. 

ये भी पढ़ें- Jahangirpuri Violence: कौन है दिल्ली में हिंसा भड़काने वाला सलीम उर्फ चिकना? जानिए उसकी पूरी कुंडली

गुल्ली पर पहले से कई मामले दर्ज

इसकी आपराधिक कुंडली की अगर बात करे तो गुलाम रसूल उर्फ गुल्ली भी जहांगीर पुरी के सी ब्लॉक का रहने वाला है. ये भी पढ़ा लिखा नहीं है. गुलाम रसूल कभी बेलदारी और मजदूरी करता था. गलत संगत में आने के बाद इसने भी डे लाइट बर्गलरी यानी बंद घरो में घुसकर चोरी शुरु कर दी. ये घरों का लॉक तोड़ने के लिए खास लॉक पैड रखता था. गुलाम रसूल उर्फ गुल्ली अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देता था.

ये भी पढ़ें- Jahangirpuri LIVE: जहांगीरपुरी में बुलडोजर पर रोक, मेयर ने कहा- 'SC के आदेश का होगा पालन'

इसके ऊपर 2017 और 2020 में घरों के लॉक तोड़कर चोरी करने के कई मामले दर्ज हैं. गुल्ली पर और इस दंगे में एक्टिव रहने और बाकी आरोपियों को हथियार सप्लाई करने का आरोप भी लगा है.

LIVE TV

 

Trending news