Harvinder Rinda: कौन है मोस्टवांटेड हरविंदर सिंह रिंदा, जानें ISI की पनाह में बैठे बब्बर खालसा के आतंकी की क्राइम-कुंडली
Advertisement
trendingNow11183135

Harvinder Rinda: कौन है मोस्टवांटेड हरविंदर सिंह रिंदा, जानें ISI की पनाह में बैठे बब्बर खालसा के आतंकी की क्राइम-कुंडली

Who is Harvinder Singh Rinda: बब्बर खालसा के आतंकवादी हरविंदर सिंह रिंदा से जुड़े खुलासे लगातार हो रहे हैं. इस बीच ये भी पता चला कि रिंदा ने कई बड़े बड़े लोगों से करोड़ों की वसूली की है. इस रकम का इस्तेमाल रिंदा आतंकी साजिशों को अंजाम देने के लिए कर रहा है.

फाइल फोटो

Harvinder Singh Rinda crime dossier: साल 2020 में भारत से फरार होकर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI की पनाह में इस्लामाबाद में बैठा हरविंदर सिंह रिंदा, आज भी देश विरोधी गतिविधियों में एक्टिव हैं. रिंदा भारत के पंजाब, हरियाणा, हैदराबाद और महाराष्ट्र में लगातार हथियारों खासकर विस्फोटकों की खेप पहुंचा रहा है. इस आतंकवादी की तलाश देश की तमाम एजेंसियों को है.

इसकी गुनाहों की फेरहिस्त यानी क्राइम कुंडली (Dossier) ज़ी न्यूज़ (Zee News) के पास मौजूद है. जिसके मुताबिक रिंदा का पसंदीदा हथियार .32, 9mm और डबल बैरन जैसी गन हैं जिनका इस्तेमाव वो वारदातों को अंजाम देने के लिए करता है. आपको बता दें कि रिंदा के पिता चरन सिंह फिलहाल महाराष्ट्र की जेल में बंद हैं.

बब्बर खालसा इंटरनेशनल का इंडिया हेड है रिंदा

वहीं कुछ दिन पहले करनाल में आतंकियों की कार से बरामद IED मामले में संदिग्ध आतंकवादियों से पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है. पाकिस्तान में बैठकर करनाल, महाराष्ट्र में बम और हथियारों का जखीरा भेजने वाले हरविंदर सिंह रिंदा को बब्बर खालसा इंटरनेशनल का इंडिया हेड बनाया गया है. करनाल से IED के साथ गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में ये खुलासा किया है. मोहाली ब्लास्ट में भी एजेंसियों को हरविंदर सिंह रिंदा पर ही शक है.

दरअसल पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी पंजाब के गैंगस्टर को इस तरह का लालच देती रहती है. साल 2021 में दुबई से गिरफ्तार करके भारत डिपोर्ट किए गए खालिस्तानी आतंकी सुख बिकरीवाल ने भी पूछताछ में खुलासा किया था कि पंजाब में टारगेट किलिंग को अंजाम देने के बदले में ISI के अफसरों ने उसे खालिस्तान लिबरेशन फ्रंट का चीफ बनाने का ऑफर दिया था. 

ये भी पढ़ें- Gyanvapi Row: ज्ञानवापी मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, अदालत का फौरन सुनवाई से इनकार

सूत्रों के मुताबिक बब्बर खालसा का हेड बनाए जाने के बाद से रिंदा काफी एग्रेसिव है और पंजाब में फैले अपने क्राइम सिंडिकेट के जरिए अब तक पंजाब, हैदराबाद और महाराष्ट्र में RDX की खेप पहुंचा चुका है. आपको बता दें कि भारत में आतंकी वारदात को अंजाम देकर खालिस्तानी आतंकियों के बीच रिंदा अपना नाम और ऊंचा करना चाहता है.

कौन है हरविंदर सिंह रिंदा?

डोजियर के मुताबिक रिंदा लगातार अपना हुलिया बदलता रहा है. रिंदा के डोजियर में उसकी कुल 6 तस्वीरें हैं, तस्वीरों को देखने से पता चलता है की रिंदा पहले पगड़ी नहीं पहनता था, बिना पगड़ी की उसकी 2 तस्वीरें हैं. वहीं बाद में खालिस्तानी आतंकियों के संपर्क में आने के बाद वो सिर पर पगड़ी पहनने लगा और इस तरह उसने अपना हुलिया बदल लिया है. कुछ दिन पहले हरियाणा के करनाल से गिरफ़्तार 4 आतंकियों और उनसे मिली जानकारी के बाद महाराष्ट्र की पुलिस भी अलर्ट पर है. 

वहीं इस खलिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा ने हाल ही में अपने स्लीपर सेल की मदद से तेलंगाना में RDX के दो कनसाइनमेंट भिजवाए थे. दरअसल 5-6 महीने पहले मुंबई में आतंकी हमले को लेकर एक इनपुट आया था. जिसमें बताया गया था की आतंकी मुंबई की लोकल ट्रेन में सीरियल ब्लास्ट कर सकते हैं. सूत्रों ने मुताबिक ये अलर्ट एजेंसियों ने रिंदा को लेकर दिया था.

ये भी पढ़ें- UP Police: कौन होगा यूपी का DGP? रेस में सबसे आगे इस अफसर का नाम

A+ लेवल का गैंगस्टर रिंदा

आपको बता दें कि इस डोजियर के मुताबिक रिंदा बेहद खूंखार किस्म का गैंगस्टर है इसलिए पुलिस ने उसे A+ कैटगरी का गैंगस्टर बताया है. भारत से फरार होने के पहले तक उस पर पंजाब (Punjab) और महाराष्ट्र (Maharashtra) में कुल मिलाकर 27 अपराधिक मामले दर्ज हैं. जिसका जिक्र डोजियर में किया गया है, रिंदा पर ज्यादातर हत्या, किडनैपिंग, हत्या की कोशिश और आर्म्स के मामले दर्ज हैं. 

रिंदा के अपराध करने का तरीका

आपको बताते चलें कि रिंदा की अपराधिक गतिविधियों पर और नजर डालें को तो उसके अपराध करने के तरीके (Modus operandi) के बारे में आपको बताते हैं. रिंदा सबसे पहले तो अपने विरोधी गैंग के लोगों की हत्या करता था. वो अपने केस से जुड़े गवाहों की हत्या करके उनकी लाश ठिकाने लगा देता था. रिंदा लंबी चौड़ी यानी बड़ी-बड़ी लग्जरी गाड़ियों का शौकीन है. वो इन्हीं महंगी कारों में बैठकर वारदातों को अंजाम देता था. उसे स्विफ्ट डिजायर कार भी बेहद पसंद है.

ये भी पढ़ें - जम्मू-कश्मीर में परिसीमन प्रक्रिया पर रोक से SC का इनकार, याचिकाकर्ताओं को लगाई फटकार

अपराध में इन गाड़ियों का इस्तेमाल

भारतीय एजेंसियों के डोजियर के मुताबिक रिंदा वारदातों को अंजाम देने के लिए I-20, स्कॉर्पियो, फॉर्च्यूनर और स्विफ्ट जैसी गाड़ियों का इस्तेमाल करता था. डोजियर में रिंदा के 22 करीबी सहयोगियों का जिक्र उनकी तस्वीरों के साथ किया गया है. उसके गुर्गे आज भी पंजाब और महाराष्ट्र में वारदातों को अंजाम देते हैं. उसके इन्हीं एसोसिएट की फेहरिस्त में उस गुरुप्रीत की डिटेल भी मौजूद है जिसे करनाल की पुलिस ने IED के साथ गिरफ्तार किया है. 

Trending news