Trending Photos
(संदीप केडिया) झुंझुनूं: कोरोना वायरस (Corona Vaccine) के खिलाफ जंग में वैक्सीन लगवाकर लाखों लोग खुद को सुरक्षित कर चुके हैं. वहीं बहुत सारे लोग अभी भी अपना नंबर आने का इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच राजस्थान (Rajasthan) के झुंझुनूं से चिकित्सा विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां वैक्सीन लगवाने पहुंची एक महिला के मात्र 30 सेकंड के अंदर दोनों डोज लगा दी गईं.
ये घटना झुंझनूं के बाकरा गांव में 3 जुलाई को उस वक्त हुई जब गांव के सुरेंद्र कुमार जांगिड़ की पत्नी माया देवी टीका लगवाने शिविर में पहुंचीं. उस शिविर में दो लोग वैक्सीन लगा रहे थे. माया देवी जब रूम के अंदर पहुंची तो दोनों स्वास्थ्यकर्मियों को फोन पर बात करता पाया. इसके बाद वे वैक्सीन लगवाने के लिए दोनों के बीच में रखे एक स्टूल पर बैठ गईं. जिसके बाद फोन पर बात कर रही एक महिला वैक्सीनेटर ने माया देवी को टीका लगा दिया. इस बात को 30 सेकंड भी पूरे नहीं हुए थे कि दूसरी महिला वैक्सीनेटर ने माया के दूसरे हाथ में कोरोना वैक्सीन लगा दी.
ये भी पढ़ें:- State of Siege: सत्य घटनाओं पर आधारित है फिल्म, डिजिटल डेब्यू को तैयार अक्षय खन्ना
इस दौरान माया देवी ने वैक्सीनेटर को रोकने का प्रयास भी किया, लेकिन लेकिन फोन पर बात करने के कारण वैक्सीनेटर ने उनकी बात को अनसुना कर दिया, और टीका लगा दिया. जब वैक्सीनेटर को अपनी गलती का अहसास हुआ तब तक बहुत देर हो चुकी थी. इसके बाद महिला को ऑब्जर्वेशन में रखा गया. जब महिला बिल्कुल स्वस्थ्य महसूस करने लगीं तब उन्हें भेज दिया गया. लेकिन उससे भी बड़ी लापरवाही अब चिकित्सा विभाग की देखने को आ रही है. पांच दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक चिकित्सा विभाग ना तो मामले में कोई जानकारी दे रहा है और ना ही दोषियों पर कार्रवाई कर रहा है. सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर खुद सवालों से बचते दिख रहे हैं.
ये भी पढ़ें:- 7th क्लास की छात्रा ने दिया बच्चे को जन्म, क्लासमेट ने ही किया था रेप
माया ने बताया कि दोनों ने कहा कि दो टीके लग गए तो कोई बात नहीं है. आप रूक जाओ और एक घंटे आराम कर लो. माया देवी को अभी तक कोई ज्यादा साइड इफेक्ट नहीं आया है. महिला के पति ने कहा कि उसके पत्नी के कुछ हुआ तो चिकित्सा विभाग जिम्मेदार होगा. दोनों वैक्सीनेटर एक बार तो सकते में आ गईं और बात को छुपाया गया कि एक महिला के दो टीका लगा दिए गए हैं. महिला के पति का कहना है कि ये बड़ी लापरवाही है. ऐसे किसी अन्य और के साथ नहीं होना चाहिए.
LIVE TV