Rajasthan: 30 सेकंड के अंदर महिला को लगाई Corona Vaccine की दो डोज, जानें फिर क्या हुआ
Advertisement
trendingNow1937195

Rajasthan: 30 सेकंड के अंदर महिला को लगाई Corona Vaccine की दो डोज, जानें फिर क्या हुआ

राजस्थान के झुंझनूं में मात्र 30 सेकंड के अंदर एक महिला को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगा दी गईं. एक लापरवाही वैक्सीनेटर के फोन पर बातचीत के दौरान हुई. हालांकि अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है. 

पीड़ित महिला माया देवी.

(संदीप केडिया) झुंझुनूं: कोरोना वायरस (Corona Vaccine) के खिलाफ जंग में वैक्सीन लगवाकर लाखों लोग खुद को सुरक्षित कर चुके हैं. वहीं बहुत सारे लोग अभी भी अपना नंबर आने का इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच राजस्थान (Rajasthan) के झुंझुनूं से चिकित्सा विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां वैक्सीन लगवाने पहुंची एक महिला के मात्र 30 सेकंड के अंदर दोनों डोज लगा दी गईं.

  1. 30 सेकंड के अंदर महिला को लगाई वैक्सीन की दो डोज
  2. फोन पर बातचीत के दौरान वैक्सीनेटर से हुई बड़ी चूक
  3. घटना के 5 दिन बाद भी नहीं हुई कोई कार्रवाई

3 जुलाई को हुई घटना

ये घटना झुंझनूं के बाकरा गांव में 3 जुलाई को उस वक्त हुई जब गांव के सुरेंद्र कुमार जांगिड़ की पत्नी माया देवी टीका लगवाने शिविर में पहुंचीं. उस शिविर में दो लोग वैक्सीन लगा रहे थे. माया देवी जब रूम के अंदर पहुंची तो दोनों स्वास्थ्यकर्मियों को फोन पर बात करता पाया. इसके बाद वे वैक्सीन लगवाने के लिए दोनों के बीच में रखे एक स्टूल पर बैठ गईं. जिसके बाद फोन पर बात कर रही एक महिला वैक्सीनेटर ने माया देवी को टीका लगा दिया. इस बात को 30 सेकंड भी पूरे नहीं हुए थे कि दूसरी महिला वैक्सीनेटर ने माया के दूसरे हाथ में कोरोना वैक्सीन लगा दी.

ये भी पढ़ें:- State of Siege: सत्य घटनाओं पर आधारित है फिल्म, डिजिटल डेब्यू को तैयार अक्षय खन्ना

फोन पर बात कर रहे थे वैक्सीनेटर

इस दौरान माया देवी ने वैक्सीनेटर को रोकने का प्रयास भी किया, लेकिन लेकिन फोन पर बात करने के कारण वैक्सीनेटर ने उनकी बात को अनसुना कर दिया, और टीका लगा दिया. जब वैक्सीनेटर को अपनी गलती का अहसास हुआ तब तक बहुत देर हो चुकी थी. इसके बाद महिला को ऑब्जर्वेशन में रखा गया. जब महिला बिल्कुल स्वस्थ्य महसूस करने लगीं तब उन्हें भेज दिया गया. लेकिन उससे भी बड़ी लापरवाही अब चिकित्सा विभाग की देखने को आ रही है. पांच दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक चिकित्सा​ विभाग ना तो मामले में कोई जानकारी दे रहा है और ना ही दोषियों पर कार्रवाई कर रहा है. सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर खुद सवालों से बचते दिख रहे हैं.

ये भी पढ़ें:- 7th क्लास की छात्रा ने दिया बच्चे को जन्म, क्लासमेट ने ही किया था रेप

घंटे भर आराम कराया, बात को भी छुपाया

माया ने बताया कि दोनों ने कहा कि दो टीके लग गए तो कोई बात नहीं है. आप रूक जाओ और एक घंटे आराम कर लो. माया देवी को अभी तक कोई ज्यादा साइड इफेक्ट नहीं आया है. महिला के पति ने कहा कि उसके पत्नी के कुछ हुआ तो चिकित्सा विभाग जिम्मेदार होगा. दोनों वैक्सीनेटर एक बार तो सकते में आ गईं और बात को छुपाया गया कि एक महिला के दो टीका लगा दिए गए हैं. महिला के पति का कहना है कि ये बड़ी लापरवाही है. ऐसे किसी अन्य और के साथ नहीं होना चाहिए.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news