Trending Photos
कोच्चि: केरल के कोच्चि में अपने रेस्टोरेंट के बाहर 'नॉ-हलाल फूड' (No Halal Food) का बोर्ड लगाने वाली महिला के ऊपर कट्टरपंथियों ने जानलेवा हमला कर दिया. तुशारा अजीत ने हाल में अपने रेस्टोरेंट की नई ब्रांच खोली थी. इसी रेस्टोरेंट पर दो लोगों ने उनपर हमला कर दिया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.
इस हमले के बाद बीजेपी के केरल प्रदेश अध्यक्ष के. सुरेंद्रन ने भी महिला पर हमले का विरोध करते हुए इसकी तुलना तालिबानियों से की है. हमले के बाद घायल महिला तुशारा ने अपनी फेसबुक आईडी से वीडियो के जरिए पूरी घटना की जानकारी भी दी.
Strongly condemn the attack against Smt.Thushara Ajith. A group of Muslim fanatics brutally attacked the woman entrepreneur due to non-compliance of Halal in her hotel. What happened in Kakkanad is nothing less than Talibanism. I urge the people of Kerala to reject #HalalInvasion
— K Surendran (@surendranbjp) October 25, 2021
इन्फोपार्क पुलिस ने बताया कि घटना रविवार शाम की है. तुशार ने हाल ही में इंफोपार्क के पास एक नया रेस्टोरेंट खोला था. दुकान के बाहर 'नो-हलाल फूड' का बोर्ड लगा दिया था. इस बोर्ड को लेकर उनके और कुछ दुकानदारों के बीच विवाद हो गया. कट्टरपंथियों ने No Halal Food परोसे जाने पर आपत्ति जताई. जब तुशारा ने ये बोर्ड नहीं हटाया तो एक दिन पड़ोसी दुकानदारों ने उनकी दुकान का फर्नीचर छीन लिया.
यह भी पढ़े: बार-पब और नाइट क्लब में नहीं मिल पाएगी शराब? सामने आई ये वजह
इसके बाद रविवार को तुशारा पर जानलेवा हमला हो गया. एक आरोपी विनोद जॉर्ज को तुशारा के दो साथियों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई लगा दी. आरोपी जॉर्ज को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से एक-दूसरे के खिलाफ दर्ज शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है.
LIVE TV