यहां 50 साल से महिलाओं ने कर रखी है शराबबंदी, जानिए मुहिम को कैसे मिली सफलता?
Advertisement
trendingNow11142462

यहां 50 साल से महिलाओं ने कर रखी है शराबबंदी, जानिए मुहिम को कैसे मिली सफलता?

Liquor Ban In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के इस गांव से प्रेरणा लेने के बाद आसपास के कई अन्य गांवों में भी महिलाओं ने शराब पर बैन के लिए मुहिम शुरू की है. पालवाड़ी में शराब बनाने वाले पर 20 हजार रुपये और शराब पीकर हुड़दंग करने वाले पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाता है.

प्रतीकात्मक फोटो | साभार- पीटीआई.

रायपुर: भारत के गुजरात (Gujarat) और बिहार (Bihar) में सरकार की तरफ से शराब पर पाबंदी (Ban On Liquor) है. यहां शराब बेचना अपराध है. लेकिन क्या आप सोच सकते हैं कि किसी जगह बिना सरकार की मदद से महिलाएं शराब पर पाबंदी लगा दें. हां ये सच है. ऐसा छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के एक आदिवासी गांव में हो रहा है. यहां की महिलाओं ने पिछले 50 साल से शराब पर पाबंदी लगा रखी है. हालांकि छत्तीसगढ़ में शराब पर कोई पाबंदी नहीं है.

  1. गांव में महिलाओं ने बना रखी है कमेटी
  2. यहां सामाजिक व्यवस्था से बाहर हुई शराब
  3. रायपुर से 150 किमी दूर है पालवाड़ी गांव

इस गांव में शराब बनाने और बेचने पर है बैन

दैनिक भास्कर में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, आदिवासियों का ये गांव छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से 150 किमी दूर स्थित है. धमतरी जिले के केक राखोली ग्राम पंचायत में ये गांव है, इसका नाम पालवाड़ी (Palwadi) है. पालवाड़ी गांव में शराब बनाने और बेचने पर पूरी तरह से बैन है. यहां की सामाजिक व्यवस्था से शराब पूरी तरह से बाहर हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- राज्‍य सभा में सबसे 'कमजोर' हुई कांग्रेस, 17 राज्‍यों में पार्टी का कोई नहीं सांसद

शराब के खिलाफ लोगों को जागरूक करती हैं महिलाएं

जान लें कि शराबबंदी के लिए आंदोलन की शुरुआत में महिलाएं अपने घर का काम-काज निपटाने के बाद एक जगह इकट्ठा होती थीं और फिर गांव में घूम-घूमकर लोगों को जागरूक करती थीं. महिलाओं ने एक कमेटी भी बनाई हुई है. कमेटी की अध्यक्ष जागेश्वरी गौतम ने बताया कि गांव में शराब बनाने पर बैन है. जब शराब बनेगी ही नहीं तो बिकेगी नहीं. अगर बिकेगी नहीं तो कोई खरीदेगा ही नहीं. खरीदेगा नहीं तो कोई पिएगा ही नहीं. पिएगा नहीं तो अपराध कम होंगे. फिर ये पैसा शिक्षा, स्वास्थ्य और परिवार के अन्य कामों में लगेगा.

शराब बनाने वाले पर लगता है 20 हजार का जुर्माना

बता दें कि पालवाड़ी गांव में शराबबंदी इसलिए भी सफल हुई क्योंकि यहां के लोग जुर्माना देने से डरते हैं. पालवाड़ी गांव में शराब बनाने वाले पर 20 हजार रुपये और शराब पीकर हुड़दंग करने वाले पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाता है.

ये भी पढ़ें- राज ठाकरे से मिले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, बैठक को लेकर दिया ये बयान

गौरतलब है कि पालवाड़ी गांव में शराब पर पाबंदी से प्रेरणा लेते हुए आसपास के कई गांवों की महिलाओं ने भी ऐसा ही किया है. वहां भी महिलाओं ने कमेटी बनाई हैं. वो गांव में लोगों को शराब से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक करती हैं. पालवाड़ी के पास सोनझरी, धनोरा, मुरूमडीह, मुड़केरा और भंडारवाड़ी गांव में इस मुहिम का असर दिखने लगा है. इन गांवों में शराबबंदी हो गई है.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news