लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की अगुवाई में संसद भवन परिसर में मनाया गया योग दिवस
Advertisement
trendingNow1543117

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की अगुवाई में संसद भवन परिसर में मनाया गया योग दिवस

संसद भवन परिसर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर सुबह सात से आठ बजे के बीच योगासान किए गए .

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सांसदों और संसद कर्मचारियों के साथ योग करते हुए. (फोटो-एएनआई)

नई दिल्ली: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की अगुवाई में शुक्रवार को संसद भवन परिसर में योग दिवस मनाया गया. इस कार्यक्रम में बिरला ने सफेद रंग का ट्रैक सूट पहन रखा था. उनके अलावा संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी, भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी, पूनमबेन मदाम और भूपेंद्र यादव और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु इसमें शामिल हुए.

 

संसद भवन परिसर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर सुबह सात से आठ बजे के बीच योगासान किए गए .

बाद में लोकसभा में बिरला ने सदस्यों को योग दिवस की बधाई दी और कहा कि यह हर्ष का विषय है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर संयुक्त राष्ट्र ने 21 जून के दिन को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news