ZEE जानकारी: कश्मीर में आतंकवाद को करारा जवाब, 'औरंगजेब' के दो भाई सेना में शामिल
Advertisement
trendingNow1554545

ZEE जानकारी: कश्मीर में आतंकवाद को करारा जवाब, 'औरंगजेब' के दो भाई सेना में शामिल

22 वर्ष के मोहम्मद तारिक और 19 वर्ष के मोहम्मद शब्बीर 26 जून 2019 को सेना में भर्ती हुए.

ZEE जानकारी: कश्मीर में आतंकवाद को करारा जवाब, 'औरंगजेब' के दो भाई सेना में शामिल

अब हम उस तस्वीर का DNA टेस्ट करेंगे जो आज पूरे देश में Trend कर रही हैं. ये तस्वीर आतंकवादियों और पाकिस्तान को बिलकुल पसंद नहीं आएगी. ये पिछले वर्ष शहीद हुए, औरंगजेब के दो छोटे भाई हैं जो अपनी मां के साथ हैं. शहीद औरंगजेब के बड़े भाई मोहम्मद कासिम 12 वर्षों से भारतीय सेना की सेवा कर रहे हैं. और अब उनके दोनों छोटे भाई भी सेना में शामिल हो चुके हैं. 22 वर्ष के मोहम्मद तारिक और 19 वर्ष के मोहम्मद शब्बीर 26 जून 2019 को सेना में भर्ती हुए. ये तस्वीरें आतंकवादियों को बहुत करारा जवाब हैं. 

 

औरंगजेब के पिता मोहम्मद हनीफ भी भारतीय सेना को अपनी सेवाएं दे चुके हैं. वो 1965 के युद्ध में भी शामिल थे. मोहम्मद हनीफ का नाम उस वक्त चर्चा में आया था. जब 14 जून 2018 को उनके बेटे औरंगजेब की आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी. आतंकवादियों ने औरंगजेब की उस वक्त हत्या की थी, जब वो ईद की छुट्टियों पर अपने घर जा रहे थे. औरंगजेब भारतीय सेना में राइफल मैन के पद पर तैनात थे. मोहम्मद हनीफ के दोनों बेटों की 9 महीने की Training भी शुरू हो गई है. तारिक और शब्बीर के पिता मोहम्मद हनीफ को अपने सभी बेटों पर बहुत गर्व है. आज उनकी बात पूरे देश को जरूर सुननी चाहिए. 

Trending news