भारत में 12 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों के लिए वैक्सीन तैयार! Zydus Cadila ने DGCI से मांगी आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी
Advertisement
trendingNow1932219

भारत में 12 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों के लिए वैक्सीन तैयार! Zydus Cadila ने DGCI से मांगी आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी

फार्मास्युटिकल कंपनी जायडस कैडिला (Zydus Cadila) ने ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) से 12 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों के लिए अपनी वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मांगी है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली: भारत में जल्द ही 12 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों को कोरोना वायरस की वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) लगाई जा सकती है. बेंगलुरु बेस्ड फार्मास्युटिकल कंपनी जायडस कैडिला (Zydus Cadila) ने ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) से 12 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों के लिए अपनी वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मांगी है.

जायडस कैडिला ने आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी मांगी

जायडस कैडिला (Zydus Cadila) ने दवा नियामक ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) के समक्ष आवेदन दिया है, जिसमें उसने अपनी डीएनए वैक्सीन Zycov-D के आपातकालीन उपयोग की मंजूरी की मांग की है. यह वैक्सीन 12 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए है.

ये भी पढ़ें- सावधान! फिर बढ़ने लगे हैं कोरोना संक्रमण के मामले, 24 घंटे में सामने आए इतने नए केस

VIDEO

सीरम इंस्टीट्यूट को सरकारी पैनल से झटका

इस बीच देश की सबसे बड़ी दवा निर्माता कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) को सरकारी पैनल ने बड़ा झटका लगा है. पैनल ने 2-17 साल के बच्चों पर कोवावैक्स टीके के दूसरे या तीसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल करने की अनुमति देने के खिलाफ सिफारिश की है. बता दें कि सीरम इंस्टीट्यूट ने सोमवार को 2 से 18 साल के 920 बच्चों पर क्लिनिकल ट्रायल के लिए DCGI को आवेदन दिया था, लेकिन समिति ने यह कहते हुए ट्रायल की अनुमति देने से इनकार कर दिया कि किसी भी देश में कोवावैक्स को मंजूरी नहीं दी गई है.

लाइव टीवी

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news