BSCB Recruitment 2022: राज्य सहकारी बैंक में ग्रेजुएट्स के लिए निकली भर्ती, देखें पूरी डिटेल
Advertisement

BSCB Recruitment 2022: राज्य सहकारी बैंक में ग्रेजुएट्स के लिए निकली भर्ती, देखें पूरी डिटेल

BSCB Recruitment 2022: राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड ने असिस्टेंट मैनेजर और असिस्टेंट (मल्टीपर्पस) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक कैंडिडेट्स बीएससीबी ( BSCB ) की ऑफिशियल वेबसाइट biharscb.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

BSCB Recruitment 2022: राज्य सहकारी बैंक में ग्रेजुएट्स के लिए निकली भर्ती, देखें पूरी डिटेल

BSCB Recruitment 2022: बिहार में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए शानदार खबर है.  राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड ( Bihar State Cooperative Bank Limited ) ने कुछ पदों पर भर्ती निकाली है. आपको बता दें कि बीएससीबी ( BSCB ) ने असिस्टेंट मैनेजर ( Assistant Manager ) और असिस्टेंट ( Assistant )(मल्टीपर्पस) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक कैंडिडेट्स बीएससीबी ( BSCB ) की ऑफिशियल वेबसाइट biharscb.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू
इन पदों के लिए 9 सितंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.अभ्यर्थी biharscb.co.in/career इस लिंक पर जाकर भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक BSCB Recruitment 2022 Notification PDF के जरिए भी ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं. 

वैकेंसी डिटेल 
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 276 पदों को भरा जाएगा. इसमें से असिस्टेंट (मल्टीपर्पस) के 245 पदों पर भर्ती की जानी है. जबकि, असिस्टेंट मैनेजर के 31 पदों पर भर्तियां की जाएंगी.

आवेदन करने की आखरी तारीख
असिस्टेंट मैनेजर और असिस्टेंट (मल्टीपर्पस) के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन अप्लीकेशन करने की अंतिम तिथि 9 अक्टूबर 2022 है. 

आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होना आवश्यक है. साथ ही भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर एप्लीकेशन (डीसीए- DCA) में डिप्लोमा होना चाहिए.

आवेदन के लिए आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों की आयुसीमा 18 से 33 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

आवेदन शुल्क
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 650 रुपये  निर्धारित की गई है. जबकि, अन्य अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के तौर पर 850 रुपये का भुगतान करना होगा. 

Trending news